किन देशों में कदम नहीं रख सकते बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक

नीलाक्ष सिंह

Mar 22, 2024

तीन देशों में बैन हैं बांग्लादेशी पासपोर्ट होल्डर

बता दें, ऐसे एक नहीं तीन देश हैं, जहां बांग्लादेशी पासपोर्ट धारकों को जाने की अनुमति नहीं है।

Credit: canva

बिहार बोर्ड 12वीं इंटर रिजल्ट लिंक

World of Statistics की पोस्ट

World of Statistics की एक पोस्ट में पूछा गया है कि बांग्लादेशी पासपोर्ट धारकों को किन देशों में जाने की नहीं है अनुमति? देखें जवाब

Credit: canva

किन देशों में बैन हैं बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक

twitter पर World of Statistics चैनल से ली गई जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी पासपोर्ट धारकों को जिन तीन देशों में जाने की अनुमति नहीं है, उनके नाम हैं:-

Credit: canva

जवाब और कारण

पहला देश Iraq, दूसरा देश Libya और तीसरा देश Sudan है।

Credit: canva

वर्तमान कारण स्पष्ट नहीं

बांग्लादेशी नागरिकों के लिए इन देशों में प्रवेश प्रतिबंधित है, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं है।

Credit: canva

बांग्लादेशी पासपोर्ट धारको की एंट्री बैन

हालांकि बहुत सर्च करने पर सूडान में बांग्लादेशी पासपोर्ट धारको की एंट्री बैन पर reddit.com पर जानकारी मिली। जिसमें तीन कारण बताए गए

Credit: canva

पहली शर्त, जिस पर हो सकती है एंट्री

पहला — बांग्लादेशी केवल वाणिज्यिक प्रतिनिधिमंडल के लिए सूडान आ सकते हैं।

Credit: canva

दूसरी शर्त, जिस पर हो सकती है एंट्री

दूसरा — या तो सूडान में पढ़ाई कर रहे हों।

Credit: canva

तीसरी शर्त, जिस पर हो सकती है एंट्री

तीसरा — या फिर वहां के स्थायी निवासी होने का या रुकने का परमिशन हो।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: झंडे को देखकर बताइए देश का नाम, जानें क्या है निशानों का मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें