Mar 22, 2024
बता दें, ऐसे एक नहीं तीन देश हैं, जहां बांग्लादेशी पासपोर्ट धारकों को जाने की अनुमति नहीं है।
Credit: canva
World of Statistics की एक पोस्ट में पूछा गया है कि बांग्लादेशी पासपोर्ट धारकों को किन देशों में जाने की नहीं है अनुमति? देखें जवाब
Credit: canva
twitter पर World of Statistics चैनल से ली गई जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी पासपोर्ट धारकों को जिन तीन देशों में जाने की अनुमति नहीं है, उनके नाम हैं:-
Credit: canva
पहला देश Iraq, दूसरा देश Libya और तीसरा देश Sudan है।
Credit: canva
बांग्लादेशी नागरिकों के लिए इन देशों में प्रवेश प्रतिबंधित है, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं है।
Credit: canva
हालांकि बहुत सर्च करने पर सूडान में बांग्लादेशी पासपोर्ट धारको की एंट्री बैन पर reddit.com पर जानकारी मिली। जिसमें तीन कारण बताए गए
Credit: canva
पहला — बांग्लादेशी केवल वाणिज्यिक प्रतिनिधिमंडल के लिए सूडान आ सकते हैं।
Credit: canva
दूसरा — या तो सूडान में पढ़ाई कर रहे हों।
Credit: canva
तीसरा — या फिर वहां के स्थायी निवासी होने का या रुकने का परमिशन हो।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स