Oct 3, 2023
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों व रीजन के 1,904 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
Credit: canva
Yale University यूनाइटेड स्टेट्स में है, World University Ranking 2024 में इसे 10वां स्थान मिला है।
University of California, Berkeley भी यूनाइटेड स्टेट्स में है, इसे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 9वां स्थान मिला है।
Imperial College London, यूनाइटेड किंगडम में है, World University Ranking में 8वें नंबर पर है।
यूनाइटेड स्टेट्स की California Institute of Technology वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 7वें नंबर पर है।
Princeton University या प्रिंस्टन विश्वविद्यालय अमेरिका का चौथा सबसे पुराना कॉलेज है। इसे World University Ranking में छठा स्थान मिला है।
यूनाइटेड स्टेट्स की University of Cambridge को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में पांचवा स्थान मिला है।
Harvard University, जो कि यूनाइटेड स्टेट में है, World University Ranking 2024 में चौथे नंबर पर है।
यूनाइटेड स्टेट की Massachusetts Institute of Technology को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 टॉप 3 में शामिल किया गया है।
Stanford University को World University Ranking 2024 में दूसरा स्थान मिला है।
University of Oxford, यूनाइटेड किंगडम की इस यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में पहला स्थान पाया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स