धरती का आखिरी छोर कहां है, जानें किस जगह पर खत्म हो जाती है दुनिया

Kuldeep Raghav

Sep 10, 2024

आखिरी छोर

कभी आपने सोचा है कि आखिर दुनिया में कोई तो ऐसी जगह होगी जहां इसका भी अंतिम छोर होगा।

Credit: Pixabay/Instagram

नहीं दे पाएंगे जवाब

बड़े-बड़े विद्वान भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

यूपीएससी का सवाल

यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भी यह सवाल पूछ लिया जाता है।

Credit: Pixabay/Instagram

कहलाएंगे ज्ञानी

क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं? अगर आपने जवाब दिया तो ज्ञानी कहलाएंगे।

Credit: Pixabay/Instagram

धरती की सीमा समाप्त

यही वो स्थान है, जहां धरती की सीमा खत्‍म हो जाती हो।

Credit: Pixabay/Instagram

इसके बाद धरती नहीं

दुनिया में एक ऐसी जगह है, जिसके बाद धरती नहीं है। उस प्वाइंट के बाद हर तरफ सिर्फ ग्‍लेशियर और समुद्र के ही दिखेगा।

Credit: Pixabay/Instagram

ये है जवाब

ई-69 हाइवे (E-69 Highway) को दुनिया की आखिरी सड़क के तौर पर जाना जाता है। ये यूरोपियन देश नॉर्वे (Norway) में मौजूद है।

Credit: Pixabay/Instagram

कहां है जगह

E-69 हाइवे उत्तरी ध्रुव के पास है, इसी से पृथ्वी की धुरी घूमती है। इस सड़क के खत्‍म होने के बाद कोई रास्‍ता नहीं है।

Credit: Pixabay/Instagram

दो सिरों को जोड़ने वाला हाईवे

E-69 हाइवे 14 किलोमीटर लंबा है। ये हाइवे पृथ्वी के सिरों को नॉर्वे से जोड़ता है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साइबर सिक्योरिटी में है मोटी कमाई, करें 6 महीने वाला कोर्स कमाए लाखों

ऐसी और स्टोरीज देखें