Sep 10, 2024
कभी आपने सोचा है कि आखिर दुनिया में कोई तो ऐसी जगह होगी जहां इसका भी अंतिम छोर होगा।
Credit: Pixabay/Instagram
बड़े-बड़े विद्वान भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं।
Credit: Pixabay/Instagram
यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भी यह सवाल पूछ लिया जाता है।
Credit: Pixabay/Instagram
क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं? अगर आपने जवाब दिया तो ज्ञानी कहलाएंगे।
Credit: Pixabay/Instagram
यही वो स्थान है, जहां धरती की सीमा खत्म हो जाती हो।
Credit: Pixabay/Instagram
दुनिया में एक ऐसी जगह है, जिसके बाद धरती नहीं है। उस प्वाइंट के बाद हर तरफ सिर्फ ग्लेशियर और समुद्र के ही दिखेगा।
Credit: Pixabay/Instagram
ई-69 हाइवे (E-69 Highway) को दुनिया की आखिरी सड़क के तौर पर जाना जाता है। ये यूरोपियन देश नॉर्वे (Norway) में मौजूद है।
Credit: Pixabay/Instagram
E-69 हाइवे उत्तरी ध्रुव के पास है, इसी से पृथ्वी की धुरी घूमती है। इस सड़क के खत्म होने के बाद कोई रास्ता नहीं है।
Credit: Pixabay/Instagram
E-69 हाइवे 14 किलोमीटर लंबा है। ये हाइवे पृथ्वी के सिरों को नॉर्वे से जोड़ता है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स