Apr 19, 2024
Credit: canva
दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह मौसिनराम को माना जाता है, यह पूर्वी भारत के मेघालय में है।
दुनिया में सबसे ज्यादा नमी वाले जगह के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मेघालय के मौसिनराम का नाम दर्ज है।
यहां बंगाल की खाड़ी की वजह से काफी नमी बनी रहती है। यहां औसतन सालाना बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है।
इतनी ज्यादा बारिश में आम छाते उपयोगी नहीं माने जाते हैं, ऐसे में यहां के लोग बेंत से बने छाते इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें कनूप कहते हैं।
कनूप को ओढ़कर वे बारिश के दौरान भी लगातार काम करते रहते हैं।
लगातार व सबसे ज्यादा बारिश की वजह से इस इलाके में खेती करना काफी मुश्किल काम है।
इसके अलावा यहां बने पुलों, बांध को सुरक्षित रखने में काफी मुश्किल होती है, लोग पेड़ों की जड़ों को आपस में बांधकर पुल बनाते हैं।
जबरदस्त बारिश की वजह से एक चीज सबसे अच्छी है, वह है शुद्ध हवा और हरियाली, इसके अलावा यहां के जलप्रपात भी बेहद सुंदर है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स