कहां से पढ़ी हैं CRPF जवान पूनम गुप्ता, राष्ट्रपति भवन में करेंगी शादी

Neelaksh Singh

Feb 03, 2025

​राष्ट्रपति भवन में होगी CRPF जवान की शादी​

आपको जानकर हैरानी होगी कि राष्ट्रपति भवन में किसी CRPF जवान की शादी होने वाली है, जानें आखिर कौन हैं ये, कहां से की है स्कूलिंग

Credit: TNN

​राष्ट्रपति भवन में शादी​

राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में 12 फरवरी 2025 को सीआरपीएफ जवान पूनम गुप्ता की शादी अवनीश कुमार से होने वाली है।

Credit: TNN

​कौन हैं पूनम, कहां से पढ़ी हैं?​

गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन सबसे बड़ा आधिकारिक भवन है। आखिर कौन हैं पूनम, कहां से पढ़ी हैं? चलिए जानते हैं।

Credit: TNN

​राष्ट्रपति की पीएसओ हैं पूनम ​

पहले बता दें, पूनम और अवनीश दोनों सीआरपीएफ में मुस्तैद हैं। पूनम गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पीएसओ हैं, जबकि अवनीश जम्मू कश्मीर में पोस्टेड हैं।

Credit: TNN

You may also like

ऐसा कौन सा फल है जिसके अंदर फूल होता है,...
IAS बनने के लिए कितने अंक चाहिए, डॉ विका...

​सीआरपीएफ परेड का किया था नेतृत्व​

साल 2023 में पूनम गुप्ता ने गणतंत्र दिवस की परेड में सीआरपीएफ की परेड का नेतृत्व किया था, इसके अलावा उन्हें उनके काम व प्रोग्रेस के लिए भी जाना जाता है।

Credit: TNN

​कहां की रहने वाली हैं पूनम​

पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं। पिता नवोदय विद्यालय में नौकरी करते हैं।

Credit: TNN

​कहां से किया स्कूलिंग व ग्रेजुएशन​

पूनम गुप्ता ने जवाहर विद्यालय से स्कूलिंग की है, और गणित से ग्रेजुएशन पूरा किया।

Credit: TNN

​अंग्रेजी साहित्य में पीजी​

स्नातक के बाद अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया, और फिर बीएड पूरा किया।

Credit: TNN

​पास की यूपीएससी परीक्षा​

यही नहीं पूनम से यूपीएससी सीपीएएफ परीक्षा 2018 में 81वीं रैंक हासिल करके असिस्टेंट कमांडेंट बनीं।

Credit: TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसा कौन सा फल है जिसके अंदर फूल होता है, आप भी नहीं जानते

ऐसी और स्टोरीज देखें