Jun 17, 2024
महात्मा गांधी की मुस्कुराती तस्वीर भारतीय रुपयों की पहचान है।
Credit: Pinterest/Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गांधी जी की यह तस्वीर नोट पर कहां खींची गई।
Credit: Pinterest/Istock
आपको शायद ही पता होगा कि आजादी के करीब 22 साल बाद तक बापू की फोटो नोट पर नहीं थी, इसकी जगह अशोक स्तंभ छपा हुआ होता था।
Credit: Pinterest/Istock
इतिहास पर नजर डालें तो 15 अगसत 1947 को देश आजाद होने के बाद साल 1949 में भारतीय रुपयों पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज की फोटो थी।
Credit: Pinterest/Istock
वहीं साल 1949 में भारत सरकार 1 रुपये का नोट लेकर आई। इस पर अशोक स्तंभ छपा हुआ था।
Credit: Pinterest/Istock
इसके बाद 1950 में 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये का नोट आया। इस पर अशोक स्तंभ, अर्यभट्ट, सैटेलाइट और काणार्क का मंदिर छपा हुआ था।
Credit: Pinterest/Istock
22 वर्ष बाद साल 1969 में पहली बार नोट पर महात्मा गांधी की फोटो छापी गई।
Credit: Pinterest/Istock
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह तस्वीर साल 1946 में कोलकाता के वायसराय हाउस में खींची गई थी।
Credit: Pinterest/Istock
हालांकि यह आजतक नहीं पता चल पाया है कि बापू की यह तस्वीर किसने खींची थी।
Credit: Pinterest/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स