नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर कहां खींची गई थी, बता दिया तो इतिहास के धुरंधर

Aditya Singh

Jun 17, 2024

महात्मा गांधी की तस्वीर

महात्मा गांधी की मुस्कुराती तस्वीर भारतीय रुपयों की पहचान है।

Credit: Pinterest/Istock

CBSE Recruitment 2024

गांधी जी की ये फोटो कहां खींची गई थी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गांधी जी की यह तस्वीर नोट पर कहां खींची गई।

Credit: Pinterest/Istock

आजादी के बाद नहीं थी

आपको शायद ही पता होगा कि आजादी के करीब 22 साल बाद तक बापू की फोटो नोट पर नहीं थी, इसकी जगह अशोक स्तंभ छपा हुआ होता था।

Credit: Pinterest/Istock

1949 तक किंग जॉर्ज की फोटो

इतिहास पर नजर डालें तो 15 अगसत 1947 को देश आजाद होने के बाद साल 1949 में भारतीय रुपयों पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज की फोटो थी।

Credit: Pinterest/Istock

साल 1949 में पहला नोट

वहीं साल 1949 में भारत सरकार 1 रुपये का नोट लेकर आई। इस पर अशोक स्तंभ छपा हुआ था।

Credit: Pinterest/Istock

अशोक स्तंभ, आर्यभट्ट और सैटेलाइट

इसके बाद 1950 में 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये का नोट आया। इस पर अशोक स्तंभ, अर्यभट्ट, सैटेलाइट और काणार्क का मंदिर छपा हुआ था।

Credit: Pinterest/Istock

नोट पर कब छपी महात्मा गांधी की फोटो

22 वर्ष बाद साल 1969 में पहली बार नोट पर महात्मा गांधी की फोटो छापी गई।

Credit: Pinterest/Istock

कहां खींची गई थी ये फोटो

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह तस्वीर साल 1946 में कोलकाता के वायसराय हाउस में खींची गई थी।

Credit: Pinterest/Istock

किसने खींची थी

हालांकि यह आजतक नहीं पता चल पाया है कि बापू की यह तस्वीर किसने खींची थी।

Credit: Pinterest/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या Khan Sir ने पास की है UPSC परीक्षा, जानें कितने बार हुए फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें