Mar 1, 2024
आंख बंद करने पर कौन सा रंग दिखाई देता है, काला नहीं है सही जवाब
Aditya Singh
अक्सर जब हम आंख बंद करते हैं तो अंधेरा दिखाई देता है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आंख बंद करने पर हमें कौन सा रंग दिखाई देता है।
Credit: Istock
यदि आप भी नहीं जानते हैं कि आंख बंद करने पर कौन सा रंग दिखाई देता है तो यहां जान सकते हैं।
Credit: Istock
अगर आप सोच रहे हैं यह काला रंग होता है, तो बिल्कुल गलत है।
Credit: Istock
बता दें आंख बंद करने पर जो रंग दिखाई देता है उसे फॉस्फीन कहा जाता है।
Credit: Istock
हालांकि इस पर किसी विशेषज्ञ की ओर से कोई पुष्टि नहीं है।
Credit: Istock
जब हम अचानक रोशनी से अंधेरे में आकर आंख बंद कर लेते हैं तो फॉस्फीन कलर दिखाई देता है।
Credit: Istock
वहीं जब आप अत्यधिक रोशनी में होते हैं तो भी आंख बंद करने पर फॉस्फीन दिखाई देता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मां बनने के बाद पूरा किया सपना, पहले प्रयास में शहनाज बनीं IPS
ऐसी और स्टोरीज देखें