Feb 10, 2024

​IAS की तैयारी के लिए क्या है सही उम्र, कब से शुरू करें UPSC एग्जाम की पढ़ाई​

अंकिता पांडे

​देश के लाखों युवा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने का सपना देखते हैं।​

Credit: iStock

AIBE 18th Result 2024

​​​कई तरह के सवाल​

​लोगों के मन में यूपीएससी एग्जाम को लेकर कई तरह के सवाल भी आते हैं।​

Credit: iStock

​​कब शुरू करें तैयारी​

​अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए।​

Credit: iStock

​​​डॉ विकास दिव्यर्कीति ने दिया जवाब​

​दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक डॉ विकास दिव्यर्कीति ने इस सवाल का जवाब दिया है।​

Credit: Instagram

​​12वीं तक आराम से करें पढ़ाई​

​उनका कहना है कि स्टूडेंट्स को कक्षा 12वीं तक आराम से पढ़ने का मौका देना चाहिए।​

Credit: Instagram

​​स्ट्रीम का हो आइडिया​

​हालांकि, उन्हें इस दौरान यह आइडिया होना चाहिए कि वह आगे किस स्ट्रीम में जाना चाहते हैं।​

Credit: Instagram

​​मैथ्स और साइंस​

​विकास सर का कहना है कि IAS बनने के लिए मैथ्स या साइंस अच्छी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ​

Credit: Instagram

​​​UPSC की तैयारी​

​अगर आपकी लैंग्वेज स्किल अच्छी है और पढ़ने का डिसिप्लिन हो तो आप ग्रेजुएशन के अंत में भी UPSC की तैयारी शुरू कर सकते हैं।​

Credit: Instagram

​​NCERT सें करें शुरूआत​

​ग्रेजुएशन के बाद आप 6 महीने तक NCERT की किताबें पढ़कर तैयारी की शुरूआत कर सकते हैं।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नौकरी या बिजनेस क्या करना चाहिए, खान सर ने बताया कैसे लें सही फैसला

ऐसी और स्टोरीज देखें