Aug 14, 2024

कितने बजे आजाद हुआ था देश, कौन था आजादी की घोषणा करने वाला शख्स

Aditya Singh

78वां स्वतंत्रता दिवस

भारत देश इस बार अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है।

Credit: Istock/Social-Media

गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति

यही वह दिन था जब भारत 200 वर्षों तक अंग्रेजों का गुलाम रहने के बाद आजाद हुआ था।

Credit: Istock/Social-Media

कब मिली आजादी

भारत देश में 15 अगस्त 1946 को आजादी का सूरज उदय हुआ था।

Credit: Istock/Social-Media

कितने बजे आजा हुआ था देश

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश कितने बजे आजद हुआ था? और आजादी घोषणा करने वाले शख्स का क्या नाम था?

Credit: Istock/Social-Media

यहां जान लीजिए

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि देश को कितने बजे आजादी मिली थी तो यहां जान सकते हैं।

Credit: Istock/Social-Media

इतने बजे मिली थी भारत को आजादी

माना जाता है कि ब्रिटिश सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता एक्ट पर जब हस्ताक्षर किए थे, तो उस दौरान रात के 12 बजे थे।

Credit: Istock/Social-Media

क्लेमेंट एटली ने की थी घोषणा

बता दें क्लेमेंट एटली ने भारत को आजाद करने की घोषणा किया था।

Credit: Istock/Social-Media

क्या कहा था

एटली ने कहा था कि 30 जून 1948 से पहले भारत को आजाद कर दिया जाएगा।

Credit: Istock/Social-Media

वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन

वहीं भारत के आखिरी वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने 3 जून को ऐलान किया कि 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी दी जाएगी।

Credit: Istock/Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खान सर की 10 करिश्माई बातें, हर स्टूडेंट के लिए हैं वरदान

ऐसी और स्टोरीज देखें