May 28, 2024
परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र जानते हैं कि इंटरव्यू में सवाल आपके ज्ञान से ज्यादा यह चेक करने के लिए पूछे जाते हैं कि आप करेंट अफेयर्स से कितना जागरूक हैं।
Credit: TNN
अभी 26 मई को IPL 2024 का फाइनल मैच खेला गया, यह मैच केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स और एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया।
Credit: TNN
IPL 2024 Final में शाह रुख खान की टीम केकेआर (KKR) ने शानदार जीत दर्ज की। बहरहाल हम यहां मैच नहीं दूसरी इंट्रेस्टिंग जानकारी पर बात करने वाले हैं।
Credit: TNN
केकेआर ने IPL ट्रॉफी 2024 जीती, इस ट्रॉफी पर संस्कृत भाषा में एक श्लोक लिखा है। यह काफी प्रेरणादायक श्लोक है इसलिए आपको जानना जरूरी है।
Credit: TNN
IPL 2024 Final पर लिखा यह श्लोक तेजी से Viral हो रहा है, ऐसे में जिन लोगों नई नई व रोचक जानकारी इकट्ठा करने का शौक है, वो इसका मतलब भी समझ लें।
Credit: TNN
IPL ट्रॉफी पर संस्कृत भाषा में लिखा है 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति' क्या कभी इसका अर्थ जानने की कोशिश की है, चलिए समझते हैं:-
Credit: TNN
IPL ट्रॉफी पर लिखे इस प्रेरणास्रोत श्लोक 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति' का अर्थ है - जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है।
Credit: TNN
अब आप सोचेंगे कि यहां यह श्लोक क्यों है, तो बता दें IPL एक ऐसा खेल है, जहां बहुत से प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर मिलता है।
Credit: TNN
IPL एक ऐसा मंच है जहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रतिभा का मिलन एक साथ होता है।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स