Tuition को हिंदी में क्या कहते हैं?

नीलाक्ष सिंह

Oct 11, 2023

​ट्यूशन का हिंदी नाम​

ट्यूशन की हिंदी बच्चों से लेकर बड़ों तक को नहीं पता होगा, यहां तक की ट्यूशन देने वालों को भी इस बारे में नहीं पता होगा।

Credit: canva

​क्या होता है Tuition?​

जब हम पैसे लेकर किसी छात्र को पढ़ाते हैं, तो उसे ट्यूशन देना कहते हैं। छात्र किसी एक या एक से ज्यादा विषयों का भी ट्यूशन ले सकता है।

Credit: canva

Whats Called Notification in Hindi

​क्यों जरूरी है ट्यूशन​

स्कूली पढ़ाई सभी बच्चों को समझ आए ये जरूरी नहीं है, ऐसे में कई बच्चे स्कूल टाइमिंग से बाहर उस विषय को पढ़ने के लिए जाते हैं, या उस विषय के शिक्षक को घर पर बुलाते हैं।

Credit: canva

​कई तरह से मदद करता है ट्यूशन​

ट्यूशन ज्ञान की कमी को पूरा करने में मदद करता है। ट्यूशन की मदद से नए कॉन्सेप्ट, सिद्धांतों और कानून व नियमों को सीखने में मदद मिलती है।

Credit: canva

​ट्यूशन का हिंदी नाम​

उम्मीद है आप ट्यूशन को समझ गए होंगे, तो अब यह भर समझ लीजिए कि Tuition की तरह ऐसे बहुत से अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं, जिन्हें हम न चाह कर भी अपना चुके हैं।

Credit: canva

​ट्यूशन को क्या कहते हैं हिंदी में​

ट्यूशन को ​हिंदी में शिक्षण या अध्यापन ही कहा जाता है। इसी तरह ट्यूशन फी को शिक्षण शुल्क या अध्यापन शुल्क कहा जाता है।

Credit: canva

​ट्यूशन का सही मतलब​

आप इन शब्दों का इस्तेमाल हिंदी में करें या नहीं, यह आप पर निर्भर है, लेकिन आपको ऐसे शब्दों का सही मतलब जरूर पता होना चाहिए।

Credit: canva

​हर बच्चा देता है ट्यूशन फी​

गौरतलब है कि स्कूल या कॉलेजों में जाने वाली फीस में एक हिस्सा ट्यूशन फीस नाम से भी होता है।

Credit: canva

​स्कूल फीस में होती है ट्यूशन फी

स्कूल में जानें वाली फीस में एग्जाम फीस, मेंटेनेंस फीस, एनुअल फीस आदि भी लिया जाता है।

Credit: canva

10 Sec Puzzle Game Challenge

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस शहर में है लोगों की सबसे मोटी सैलरी, मजदूर भी कमाते हैं लाखों

ऐसी और स्टोरीज देखें