Oct 11, 2023
ट्यूशन की हिंदी बच्चों से लेकर बड़ों तक को नहीं पता होगा, यहां तक की ट्यूशन देने वालों को भी इस बारे में नहीं पता होगा।
Credit: canva
जब हम पैसे लेकर किसी छात्र को पढ़ाते हैं, तो उसे ट्यूशन देना कहते हैं। छात्र किसी एक या एक से ज्यादा विषयों का भी ट्यूशन ले सकता है।
Credit: canva
स्कूली पढ़ाई सभी बच्चों को समझ आए ये जरूरी नहीं है, ऐसे में कई बच्चे स्कूल टाइमिंग से बाहर उस विषय को पढ़ने के लिए जाते हैं, या उस विषय के शिक्षक को घर पर बुलाते हैं।
Credit: canva
ट्यूशन ज्ञान की कमी को पूरा करने में मदद करता है। ट्यूशन की मदद से नए कॉन्सेप्ट, सिद्धांतों और कानून व नियमों को सीखने में मदद मिलती है।
Credit: canva
उम्मीद है आप ट्यूशन को समझ गए होंगे, तो अब यह भर समझ लीजिए कि Tuition की तरह ऐसे बहुत से अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं, जिन्हें हम न चाह कर भी अपना चुके हैं।
Credit: canva
ट्यूशन को हिंदी में शिक्षण या अध्यापन ही कहा जाता है। इसी तरह ट्यूशन फी को शिक्षण शुल्क या अध्यापन शुल्क कहा जाता है।
Credit: canva
आप इन शब्दों का इस्तेमाल हिंदी में करें या नहीं, यह आप पर निर्भर है, लेकिन आपको ऐसे शब्दों का सही मतलब जरूर पता होना चाहिए।
Credit: canva
गौरतलब है कि स्कूल या कॉलेजों में जाने वाली फीस में एक हिस्सा ट्यूशन फीस नाम से भी होता है।
Credit: canva
स्कूल में जानें वाली फीस में एग्जाम फीस, मेंटेनेंस फीस, एनुअल फीस आदि भी लिया जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स