कितना था महाराणा प्रताप के तलवार का वजन, पहलवानों की भी निकल जाएगी हवा

Aditya Singh

Sep 28, 2023

महाराणा प्रताप

मुगलों को धूल चटाने वाले महाराणा प्रताप का नाम आते ही सीना गर्व से फूल जाता है।

Credit: Istock

IRCTC Andaman Package

सबसे महान योद्धा

महाराणा प्रताप भारत के सबसे महान योद्धाओं में से एक थे।

Credit: Istock

Tuesday Motivational Quotes

कद 7 फीट 5 इंच

उनका कद 7 फीट 5 इंच था, वह 80 किलो का भाला और 72 किलो के कवच के साथ रण भूमि में युद्ध के लिए जाते थे।

Credit: Istock

Health Benefits of Cumin​

महाराणा प्रताप के तलवार का वजन

लेकिन क्या आप महाराणा प्रताप के तलवार का वजन कितना था।

Credit: Istock

पहलवानों की भी हवा टाइट

बता दें इस तलवार को उठाने में पहलवानों की भी हवा टाइट हो जाएग।

Credit: iStock

इतना था तलवार का वजन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराणा प्रताप के तलवार का वजन लगभग 200 किलो था।

Credit: Istock

लंबाई और वजन

उनकी लंबाई 7 फीट और वजन करीब 110 किलो था।

Credit: Istock

72 किलो का कवच

आपको जानकर हैरानी होगी कि वह 72 किलो का कवच और 81 किलो का भाला और करीब 200 किलो की तलवार लेकर चलते थे।

Credit: Istock

महाराणा प्रताप की देशभक्ति

कहा जाता है कि महाराणा प्रताप की मृत्यु की खबर सुन उनकी अटल देशभक्ति देख अकबर के भी आंखो में आंसू आ गए थे।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस राज्य के मुख्यमंत्री को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें कितना है CM योगी का वेतन

ऐसी और स्टोरीज देखें