Feb 24, 2024
Credit: Canva
लेकिन क्या आप अपने दिमाग का वजन जानते हैं?
अगर आपको नहीं पता तो हम इस सवाल का सही जवाब बताने जा रहे हैं।
सामान्य रूप से पुरुषों का दिमाग महिलाओं के दिमाग से 10 प्रतिशत ज्यादा होता है।
हालांकि, दिमाग के वजन से दोनों के स्मार्टनेस पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
एक वयस्क पुरुष के दिमाग का औसत वजन लगभग 1336 ग्राम होता है।
वहीं, बात करें महिलाओं की तो उनके दिमाग का वजन लगभग 1198 ग्राम होता है।
जबकि, एक नवजात शिशु के दिमाग का वजन 350 से 400 ग्राम के करीब होता है।
बता दें कि एक मनुष्य के दिमाग का वजन शरीर के कुल वजन का 2 प्रतिशत होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स