Oct 19, 2023
इस ब्रेन गेम में किन्हीं दो जानवरों का कुल वजन बताया गया है, उसी की मदद से आपको तीनों जानवरों का कुल वजन निकालना है।
Credit: TnnEducation
इस ब्रेन गेम या ब्रेन एक्टिविटी के लिए आपके पास आधे मिनट का समय है। महज छोटी सी कैलकुलेशन से आप इसे निर्धारित समय में सॉल्व कर सकते हैं।
Credit: TnnEducation
इस चित्र में है कुत्ता व बिल्ली, इन दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है।
Credit: TnnEducation
इस चित्र में हाथी व बिल्ली है, इन दोनों का वजन मिलाकर 20 किलो है।
Credit: TnnEducation
इस चित्र में हाथी व कुत्ता है, इन दोनों का वजन मिलाकर 24 किलो है।
Credit: TnnEducation
इस चित्र में तीनों जानवर हैं, चूंकि आपको किन्हीं दो जानवरों का कुल वजन पता है, इसी आधार पर तीनों का वजन निकालना है, आइये साथ में सॉल्व करते हैं।
Credit: TnnEducation
मान लीजिए कुत्ता 7 तो बिल्ली 3 किलो की है, यानी दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है।
Credit: TnnEducation
हाथी और बिल्ली का वजन 20 किलो है, और चूकि पिछले पेज पर हमने बिल्ली का वजन 3 माना था, तो हाथी का वजन हुआ 17 किलो
Credit: TnnEducation
हाथी व कुत्ते का वजन 24 है, चूंकि पिछले पेज पर हमने जाना कि हाथी तो 17 किलो का है, तो कुत्ता हुआ 7 किलो का।
Credit: TnnEducation
तीनों का वजन आपके दिमाग में आ गया होगा - कुत्ता 7, हाथी 17 व बिल्ली 3 यानी आंसर है 27
Credit: TnnEducation
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स