जीनियस ही 30 सेकेंड में बता पाएगा हाथी, कुत्ते और बिल्ली का वजन

नीलाक्ष सिंह

Oct 19, 2023

​चित्र में है हाथी, कुत्ता और बिल्ली​

इस ब्रेन गेम में किन्हीं दो जानवरों का कुल वजन बताया गया है, उसी की मदद से आपको तीनों जानवरों का कुल वजन निकालना है।

Credit: TnnEducation

​30 सेकेंड में बताएं वजन​

इस ब्रेन गेम या ब्रेन एक्टिविटी के लिए आपके पास आधे मिनट का समय है। महज छोटी सी कैलकुलेशन से आप इसे निर्धारित समय में सॉल्व कर सकते हैं।

Credit: TnnEducation

​कुत्ता व बिल्ली वजन 10 किग्रा​

इस चित्र में है कुत्ता व बिल्ली, इन दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है।

Credit: TnnEducation

​हाथी व बिल्ली का वजन 20 किग्रा​

इस चित्र में हाथी व बिल्ली है, इन दोनों का वजन मिलाकर 20 किलो है।

Credit: TnnEducation

​हाथी व कुत्ता का वजन 24 किग्रा​

इस चित्र में हाथी व कुत्ता है, इन दोनों का वजन मिलाकर 24 किलो है।

Credit: TnnEducation

​चित्र का चौथा हिस्सा?​

इस चित्र में तीनों जानवर हैं, चूंकि आपको किन्हीं दो जानवरों का कुल वजन पता है, इसी आधार पर तीनों का वजन निकालना है, आइये साथ में सॉल्व करते हैं।

Credit: TnnEducation

​ऐसे करें सॉल्व​

मान लीजिए कुत्ता 7 तो बिल्ली 3 किलो की है, यानी दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है।

Credit: TnnEducation

​दूसरा चित्र करें सॉल्व​

हाथी और बिल्ली का वजन 20 किलो है, और चूकि पिछले पेज पर हमने बिल्ली का वजन 3 माना था, तो हाथी का वजन हुआ 17 किलो

Credit: TnnEducation

​तीसरा ​चित्र करें सॉल्व​

हाथी व कुत्ते का वजन 24 है, चूंकि पिछले पेज पर हमने जाना कि हाथी तो 17 किलो का है, तो कुत्ता हुआ 7 किलो का।

Credit: TnnEducation

​चौथा चित्र करें सॉल्व​

तीनों का वजन आपके दिमाग में आ गया होगा - कुत्ता 7, हाथी 17 व बिल्ली 3 यानी आंसर है 27

Credit: TnnEducation

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धर्मेंद्र हाईस्कूल पास तो सनी ने यहां तक की पढ़ाई, कितनी पढ़ी लिखी है देओल फैमिली

ऐसी और स्टोरीज देखें