Jul 9, 2024

कितने वोल्टेज बिजली पर दौड़ती है ट्रेन, जानकर हिल जाएंगे

Aditya Singh

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है।

Credit: Istock

JOBOSE 11th Result

ट्रेन में रोजाना करीब 2.4 करोड़ यात्री सफर करते हैं।

Credit: Istock

NIT Recruitment 2024

कितने वोल्टेज बिजली पर चलती है ट्रेन

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन कितने वाल्टेज बिजली पर चलती है।

Credit: Istock

जानकर हिल जाएंगे

ट्रेन के बिजली का वोल्टेज जान आप कांप उठेंगे और सोच में पड़ जाएंगे।

Credit: Istock

कितने KV की बिजली

रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक बिजली से चलने वाली ट्रेन को 25 हजार वोल्टेज (25KV) की जरूरत होती है।

Credit: Istock

पंटाग्राफ नामक यंत्र

बता दें इंजन के ऊपर पेंटोग्राफ नामक यंत्र लगा होता। हेड इक्यूपमेंट के जरिए इस यंत्र तक बिजली पहुंचती है।

Credit: Istock

पॉव ग्रिड के जरिए सप्लाई

वहीं आपको बता दें कि रेलवे को बिजली की सप्लाई पॉवर ग्रिड से मिलती है। पावर ग्रिड को डायरेक्ट सबस्टेशन से बिजली भेजी जाती है।

Credit: Istock

AC या DC कौन सा करंट

साथ ही अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि ट्रेन को चलाने के लिए AC या DC कौन सा करंट दिया जाता है।

Credit: Istock

इस करंट पर चलती है ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारी भरकम ट्रेन को चलाने के लिए AC करंट दिया जाता है। इससे ट्रेन को आसानी से टॉर्क मिल जाता है और यह रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धरती की वो जगह जहां होती है सबसे ज्यादा बारिश, UPSC में पूछा गया सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें