हार गए लोग, नहीं निकाल पाए सांप, नेवला और बाज का कुल वजन

नीलाक्ष सिंह

Feb 16, 2024

​आधे मिनट का समय​

लेकिन चुनौती यह है कि इसके लिए आधे मिनट का समय निर्धारित है, बता दें, ऐसे IQ ब्रेन टीजर गेम को निश्चित समय में साॅल्व किया जाता है।

Credit: Tnn-Education

Board Exam Easy Tips

तीनों का कुल वजन?

चित्र में आप तीन जानवर देख पा रहे हैं सांप, नेवला और बाज, इनमें से कुछ के वजन बताए गए हैं, जबकि आपको तीनों का कुल वजन निकालना है।

Credit: Tnn-Education

पहला चित्र

यहां बाज और नेवला दिख रहा होगा, दोनों का कुल वजन 20 किलो है।

Credit: Tnn-Education

दूसरा चित्र

दूसरे चित्र में सांप और नेवला है, जिनका कुल वजन 40 किलो है।

Credit: Tnn-Education

तीसरा चित्र

तीसरे चित्र में आप सांप और उसके दुश्मन बाज को देख सकते हैं, जिनका कुल वजन 48 किलो है।

Credit: Tnn-Education

कुल वजन

अब आपको तीनों का कुल वजन पता करना है। अगर आंसर नहीं निकल रहा तो चलिए हम बताते हैं।

Credit: Tnn-Education

पहला चित्र को करें हल

बाज और नेवला 20 किलो, चूंकि बाज काफी बड़ा है इसलिए उसका वजन काफी ज्यादा होगा। मान लीजिए बाज और नेवले का वजन है क्रमशः 14 और 6

Credit: Tnn-Education

दूसरा चित्र करें हल

यहां सांप और नेवले का वजन 40 किलो है, चूंकि हमने पिछली स्लाइड में नेवले का वजन 6 माना, इस हिसाब से सांप का वजन होगा 34 किलो

Credit: Tnn-Education

तीसरा चित्र करें हल

अब सांप और बाज का वजन है 48 किलो, चूंकि पिछली स्लाइड में सांप का वजन 34 किलो निकला और उससे पिछली स्लाइड में बाज का वजन 14 किलो आया था। अब फाइनल आंसर देखिए।

Credit: Tnn-Education

आंसर

बाज का वजन 14 किलो, नेवले का वजन 6 किलो और सांप का वजन आया 34 किलो, इस तरह फाइनल आंसर होगा 6+14+34= 54 किलो

Credit: Tnn-Education

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी देखा है Zombie फंगस, जीने के लिए दूसरे जीव को बनाता है जॉम्बी

ऐसी और स्टोरीज देखें