Nov 7, 2023

​LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान कितनी मिलती है IAS को सैलरी​

अंकिता पांडे

​IAS देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। IAS बनने के बाद अच्छी सैलरी के साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं।​

Credit: Instagram

CTET 2023

​​​IAS बनने का सपना​

​ऐसे में देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा पास करके IAS बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Instagram

​​LBSNAA में ट्रेनिंग​

​यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने वाले आईएएस कैडर के सिविल सर्वेंट्स की ट्रेनिंग LBSNAA में होती है।​

Credit: Instagram

​​LBSNAA का फुल फॉर्म​

​LBSNAA का फुल फॉर्म- लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन है।​

Credit: Instagram

​​कितनी मिलती है सैलरी​

​LBSNAA में ट्रेनी आईएएस-आईपीएस को हर महीने करीब 40 हजार रुपए स्टाइपेंड या सैलरी मिलती है।​

Credit: Instagram

​​मामूली सी फीस​

​दरअसल, LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान मामूली सी फीस देनी होती है, जिसमें पानी ओर बिजली का खर्च शामिल होता है।​

Credit: Instagram

​​ट्रेनी IAS की सैलरी​

​ट्रेनी IAS को मेस और हॉस्टल फीस सहित अन्य खर्च काटकर इनहैंड सैलरी करीब 40000 रुपए मिलती है।​

Credit: Instagram

​​IAS की बेसिक सैलरी​

​7वें वेतन आयोग के मुताबिक, IAS ऑफिसर की बेसिक सैलरी 56,100 रुपए होती है।​

Credit: Instagram

​​कैबिनेट सेक्रेटरी की सैलरी​

​अगर एक IAS कैबिनेट सेक्रेटरी के पद तक पहुंच जाता है तो उसकी सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपए प्रति माह हो जाती है। ​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया के 7 सबसे बड़े सेक्टर, होती है छप्पर फाड़ के कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें