Jul 21, 2024
Credit: Canva
लूना सोसायटी इंटरनेशनल और इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री जैसी कंपनियां चांद पर जमीन बेच रही हैं।
लूनर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर चांद पर जमीन खरीदने की पूरी प्रक्रिया दी गई है, जो कि काफी सरल है।
इस वेबसाइट पर चंद्रमा को लेक ऑफ ड्रीम्स और सी ऑफ रेन्स जैसे अलग अलग हिस्सों में बांटा गया है।
लूनर रजिस्ट्री की वेबसाइट पर दिए गए चंद्रमा के 15 अलग हिस्सों की कीमत भी अलग अलग है।
बता दें कि चंद्रमा पर अन्य हिस्सों के मुकाबले सी ऑफ रेन्स हिस्से की कीमत सबसे ज्यादा है।
चंद्रमा पर सी ऑफ रेन्स के एक एकड़ जमीन की कीमत 164.10 डॉलर यानी 13,739 रुपये है।
वहीं, सी ऑफ वेपर पर एक एकड़ जमीन की कीमत 18.95 डॉलर यानी 1,586.58 रुपये है।
बता दें कि Outer Space Treaty 1967 के अनुसार, चांद पर किसी एक देश का एकाधिकार नहीं है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स