Apr 12, 2024
छोटे बच्चों के क्लासPREP और नर्सरी के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन कभी सोचा है कि स्कूलों में PREP का मतलब क्या होता है।
Credit: Pixabay
चलिए आज जान लीजिए कि PREP का मतलब क्या होता है और इसकी जरूरत क्या है।
Credit: Pixabay
भारत के स्कूलों में प्रेप (PREP) क्लास की फुल फॉर्म Preparatory Class होती है।
Credit: Pixabay
PREP क्लास का मतलब होता है बच्चों को स्कूलिंग के लिए तैयार करने वाली क्लास।
Credit: Pixabay
अमेरिका में प्रेप का मतलब उस प्राइवेट स्कूल से होता है जो बच्चों को कॉलेज जाने के लिए तैयार करता है।
Credit: Pixabay
अमूमन प्रेप क्लास, कक्षा 1 से पहले वाली क्लास या नर्सरी से KG से पहले वाली क्लास होती है।
Credit: Pixabay
PREP क्लास में बच्चों को बड़ी कक्षा के लिए तैयार किया जाता है।
Credit: Pixabay
प्रेप क्लास किसी भी छोटे बच्चे के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है।
Credit: Pixabay
PERP क्लास आपके बच्चे का आधार मजबूत करती है और उसे आगे के लिए तैयार करती है। इस कक्षा में बच्चा व्यवहारिक ज्ञान, घर से कुछ घंटे दूर रहना, परिवार के लोगों के अलावा दूसरे लोगों के साथ रहना सीखता है।
Credit: Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स