Jul 29, 2024
टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार में टमाटर की कीमत करीब 100 रुपये किलो है।
Credit: istock
लेकिन इस बीच आम जनता को राहत दिलाने के लिए एनसीसीएफ की ओर से दिल्ली एनसीआर में टमाटर 60 रुपये किलो बेचे जाएंगे।
Credit: istock
इसके लिए एनसीसीएफ दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में स्टॉल लगाएगी।
Credit: istock
इस बीच लोग NCCF का फुलफॉर्म जानने के लिए उत्सुक हैं।
Credit: istock
अक्सर ऐसे सवाल प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं।
Credit: istock
यहां आप जान सकते हैं कि एनसीसीएफ क्या है और इसका फुलफॉर्म क्या है।
Credit: istock
बता दें NCCF का फुलफॉर्म National Co Operative Consumers Federation Of India Ltd है।
Credit: istock
भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन आता है।
Credit: iStock
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ की स्थापना अक्टूबर 1965 में हुई।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स