दिल्ली में 60 रूपये किलो टमाटर बेचने वाली NCCF का फुलफॉर्म, आज जान लें

Aditya Singh

Jul 29, 2024

टमाटर के दाम

टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार में टमाटर की कीमत करीब 100 रुपये किलो है।

Credit: istock

बैंक में नौकरी

एनसीसीएफ

लेकिन इस बीच आम जनता को राहत दिलाने के लिए एनसीसीएफ की ओर से दिल्ली एनसीआर में टमाटर 60 रुपये किलो बेचे जाएंगे।

Credit: istock

दिल्ली एनसीआर में लगेगा स्टॉल

इसके लिए एनसीसीएफ दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में स्टॉल लगाएगी।

Credit: istock

क्या होता है NCCF का फुलफॉर्म

इस बीच लोग NCCF का फुलफॉर्म जानने के लिए उत्सुक हैं।

Credit: istock

पूछा जाता है सवाल

अक्सर ऐसे सवाल प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते हैं।

Credit: istock

जान लीजिए

यहां आप जान सकते हैं कि एनसीसीएफ क्या है और इसका फुलफॉर्म क्या है।

Credit: istock

एनसीसीएफ का पूरा नाम

बता दें NCCF का फुलफॉर्म National Co Operative Consumers Federation Of India Ltd है।

Credit: istock

खाद्य मंत्रालय के अधीन

भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन आता है।

Credit: iStock

कब हुई स्थापना

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ की स्थापना अक्टूबर 1965 में हुई।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मुंशी प्रेमचंद के ये अनमोल विचार, बदल देंगे आपके जीवन का नजरिया​

ऐसी और स्टोरीज देखें