रावण की तलवार का क्या नाम था, KBC में अमिताभ ने पूछा सवाल

कुलदीप राघव

Dec 18, 2023

केबीसी का सवाल

कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी में अमिताभ बच्चन ने रामायण से जुड़ा सवाल पूछा।

Credit: Instagram

Winter Vacation 2023

यूपीएससी का सवाल

अमिताभ बच्चन ने जो सवाल पूछा वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भी पूछा जा सकता है।

Credit: Instagram

12वीं के बाद टीचर कैसे बनें

पॉपुलर है केबीसी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) काफी पॉपुलर है।

Credit: Instagram

किससे पूछा सवाल

राजस्थान (Rajasthan) के बारमर में रहने एक वाले कंटेस्टेंट रुगनाथ राम (Ragunath Ram) केबीसी में आए थे और उनसे अमिताभ ने ये सवाल पूछा।

Credit: Instagram

तलवार का नाम

अमिताभ ने उनसे पूछा था कि रामायण के मुताबिक, रावण की तलवार का नाम क्या था?

Credit: Instagram

दिया था सही जवाब

बिना किसी देरी के रुगनाथ राम ने इसका सही जवाब बता दिया था!

Credit: Instagram

जानें सही जवाब

इस सवाल के 4 ऑप्शन थे। A- चंद्रहास, B- शारंग, C- पौंड्र और D- मणिपुष्पक।

Credit: Instagram

जानें जवाब

इसका सही जवाब था A- चंद्रहास।

Credit: Instagram

दिमाग में बिठाएं जवाब

ये सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जा सकता है, इसलिए इसे अपने दिमाग में बिठा लें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब पड़ोसी पूछें कितना कमाते हो तो उन्हें दें ये जवाब, अवध ओझा ने बताया शानदार तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें