Dec 18, 2023
कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी में अमिताभ बच्चन ने रामायण से जुड़ा सवाल पूछा।
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन ने जो सवाल पूछा वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भी पूछा जा सकता है।
Credit: Instagram
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) काफी पॉपुलर है।
Credit: Instagram
राजस्थान (Rajasthan) के बारमर में रहने एक वाले कंटेस्टेंट रुगनाथ राम (Ragunath Ram) केबीसी में आए थे और उनसे अमिताभ ने ये सवाल पूछा।
Credit: Instagram
अमिताभ ने उनसे पूछा था कि रामायण के मुताबिक, रावण की तलवार का नाम क्या था?
Credit: Instagram
बिना किसी देरी के रुगनाथ राम ने इसका सही जवाब बता दिया था!
Credit: Instagram
इस सवाल के 4 ऑप्शन थे। A- चंद्रहास, B- शारंग, C- पौंड्र और D- मणिपुष्पक।
Credit: Instagram
इसका सही जवाब था A- चंद्रहास।
Credit: Instagram
ये सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जा सकता है, इसलिए इसे अपने दिमाग में बिठा लें।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स