हनुमान जी की गदा का क्या नाम था, टॉपर्स भी नहीं दे पाएंगे जवाब

Kuldeep Raghav

May 28, 2024

बड़ा मंगल

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष पहला बड़ा मंगल 28 मई (Kab Hai Bada Mangal) को है।

Credit: Social-Media

बजरंगबली का दिन

धार्मिक मान्यता है कि बजरंगबली की उपासना करने से जातक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

Credit: Social-Media

बजरंगबली के बारे में जानें

आज हम आपसे बजरंगबली के बारे में एक ऐसी बात पूछने वाले हैं जिसका जवाब टॉपस भी नहीं दे पाएंगे।

Credit: Social-Media

हनुमान जी की गदा का नाम

क्या आपको मालूम है कि हनुमान जी की गदा का नाम क्या है।

Credit: Social-Media

ये रहा जवाब

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार राम भक्त हनुमान की गदा का नाम कौमोदकी गदा है।

Credit: Social-Media

किससे हुई थी प्राप्त

ये गदा उन्हें कुबेर देव से प्राप्त हुई थी।

Credit: Social-Media

किस धातु से बनी थी

हनुमान जी को कुबेर देव ने सोने की गदा भेंट की थी। जो आकार में बहुत विशाल और बेहद वजन वाली थी।

Credit: Social-Media

प्रतियोगी परीक्षा का सवाल

ये सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिया जाता है।

Credit: Social-Media

याद कर लें जवाब

अगर आपको भी ये बात नहीं मालूम थी तो अब इस जवाब को अपने दिमाग में बिठा लें।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आईआईटी से पढ़े हैं Panchayat के सचिव जी, IIT JEE में इतनी थी रैंक

ऐसी और स्टोरीज देखें