Nov 24, 2023
Credit: Canva
महाभारत का युद्ध पांडवों और कौरवों के बीच हस्तिनापुर की राजगद्दी के लिए लड़ा गया था।
जुए में राजपाट हारने और 13 साल के वनवास के बाद पांडवों ने सिर्फ पांच गांवों की मांग की थी।
यह पांच गांव मिलने पर पांडव हस्तिनापुर की राजगद्दी पर दावा छोड़ देते और शायद महाभारत का युद्ध भी न होता।
क्या आप बता सकते हैं कि वह पांच गांव कौन से थे, जिसके न मिलने पर महाभारत हुई थी।
पांडवों ने अपने प्रस्ताव में कौरवों से व्याघ्रप्रस्थ, स्वर्णप्रस्थ, पांडुप्रस्थ, तिलप्रस्थ और वारणावर्त गांव मांगा था।
आज के अनुसार यह गांव - इंद्रप्रस्थ, बागपत, सोनीपत, पानीपत और तिलपत है।
हालांकि, दुर्योधन ने यह कहकर प्रस्ताव ठुकरा दिया था कि वह उनको तिनके भर भूमि भी नहीं देंगे।
इसके बाद ही महाभारत का युद्ध हुआ, जिसमें पांडवों की जीत और कौरवों की हार हुई थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स