Apr 15, 2025
हम सभी चाहते हैं कि जिंदगी में एक न एक बार एयरप्लेन यानी हवाईजहाज में जरूर घूमें। ज्यादातर लोग हवाईजहाज में काम करना चाहते हैं, एविएशन सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।
Credit: canva and tnn
हालांकि सबसे पॉपुलर नौकरी पायलट व एयरहोस्टेस की है, लेकिन सबसे खतरनाक नौकरी कौन सी है, आइये जानें
Credit: canva and tnn
एयरप्लेन में सबसे खतरनाक जॉब एयरप्लेन टैंक ड्राइवर की होती है। इन्हें टैंक ड्राइवर्�� भी कहते हैं।
Credit: canva and tnn
इनका काम होता है खुद को प्लेन के फ्यूल टैंक में घुसाना, और वहां जाकर ये सुनिश्चित करना कि सब कुछ ठीक है।
Credit: canva and tnn
एयरप्लेन टैंक ड्राइवर ये चेक करते हैं कि फ्यूल टैंक में कोई लीकेज तो नहीं है।
Credit: canva and tnn
बता दें, फ्यूल टैंक में जाने का रास्ता बहुत सकरी होता है, और अंदर जाने के बाद आपको रेंगकर चलना होता है।
Credit: canva and tnn
सभी प्लेन का फ्यूल टैंक उसके विंग्स यानी पंख में होता है, अब आप सोचिए वहां कितनी कम स्पेस होता है।
Credit: canva and tnn
अगर एक भी गलत मूवमेंट हो जाए तो आदमी पैनिक होकर वहीं फंस सकता है, और उसे निकालना मुश्किल हो सकता है। यही कारण है इन्हें सैलरी अच्छी दी जाती है।
Credit: canva and tnn
इनके अन्य कामों में विमान को ईंधन पहुंचाना, विमान में आवश्यक मात्रा में ईंधन है या नहीं व ईंधन टैंकर का संचालन है।
Credit: canva and tnn
हालांकि सैलरी व्यक्ति के अनुभव, काम करने के स्थान और नियोक्ता के आधार पर विभिन्न हो सकता है।
Credit: canva and tnn
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स