एयरप्लेन लाइन की सबसे खतरनाक नौकरी, लेकिन जबरदस्त है सैलरी

Neelaksh Singh

Apr 15, 2025

​एयरप्लेन लाइन की सबसे खतरनाक नौकरी​

हम सभी चाहते हैं कि जिंदगी में एक न एक बार एयरप्लेन यानी हवाईजहाज में जरूर घूमें। ज्यादातर लोग हवाईजहाज में काम करना चाहते हैं, एविएशन सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।

Credit: canva and tnn

​एयरप्लेन लाइन की सबसे पॉपुलर नौकरी​

हालांकि सबसे पॉपुलर नौकरी पायलट व एयरहोस्टेस की है, लेकिन सबसे खतरनाक नौकरी ​कौन सी है, आइये जानें

Credit: canva and tnn

​एयरप्लेन में सबसे खतरनाक जॉब​

एयरप्लेन में सबसे खतरनाक जॉब एयरप्लेन टैंक ड्राइवर की होती है। इन्हें टैंक ड्राइवर्�� भी कहते हैं।

Credit: canva and tnn

​एयरप्लेन टैंक ड्राइवर का काम​

इनका काम होता है खुद को प्लेन के फ्यूल टैंक में घुसाना, और वहां जाकर ये सुनिश्चित करना कि सब कुछ ठीक है।

Credit: canva and tnn

You may also like

UP के किस जिले में है सबसे ज्यादा तहसील,...
LKG और UKG की फुल फॉर्म क्या होती है, के...

​एयरप्लेन टैंक ड्राइवर की जिम्मेदारी​

एयरप्लेन टैंक ड्राइवर ये चेक करते हैं कि फ्यूल टैंक में कोई लीकेज तो नहीं है।

Credit: canva and tnn

​क्यों रिस्की है काम​

बता दें, फ्यूल टैंक में जाने का रास्ता बहुत सकरी होता है, और अंदर जाने के बाद आपको रेंगकर चलना होता है।

Credit: canva and tnn

​कहां होता है फ्यूल टैंक​

सभी प्लेन का फ्यूल टैंक उसके विंग्स यानी पंख में होता है, अब आप सोचिए वहां कितनी कम स्पेस होता है।

Credit: canva and tnn

​अच्छी सैलरी​

अगर एक भी गलत मूवमेंट हो जाए तो आदमी पैनिक होकर वहीं फंस सकता है, और उसे निकालना मुश्किल हो सकता है। यही कारण है इन्हें सैलरी अच्छी दी जाती है।

Credit: canva and tnn

​एयरप्लेन टैंक ड्राइवर के अन्य काम​

इनके अन्य कामों में विमान को ईंधन पहुंचाना, विमान में आवश्यक मात्रा में ईंधन है या नहीं व ईंधन टैंकर का संचालन है।

Credit: canva and tnn

​सैलरी कैसे तय होती है?​

हालांकि सैलरी व्यक्ति के अनुभव, काम करने के स्थान और नियोक्ता के आधार पर विभिन्न हो सकता है।

Credit: canva and tnn

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP के किस जिले में है सबसे ज्यादा तहसील, GK एक्सपर्ट के लिए सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें