Aug 30, 2024
देश में रोड सेफ्टी को लेकर कई तरह के कानून बनाए गए हैं। इसके बावजूद रोड एक्सीडेंट्स की घटनाएं हर दिन सुनने को मिलती हैं।
Credit: Istock
सड़कों पर बनीं सफेद और पीली पट्टियों का भी कुछ मतलब होता है। आगे की स्लाइड में इन पट्टियों का मतलब जानते हैं।
सड़क के बीच में बनी पीली लाइन का मतलब है कि आप ओवरटेक करते समय इस लाइन को पार ना करें।
सड़क के किनारे पर बनी पीली या सफेद रेखाओं का मतलब सड़क की सीमा से है। ड्राइवर को इसके अंदर रहकर ही गाड़ी चलानी है।
सड़क के बीच में बने सफेद लाइन को लेन लाइन्स होते हैं जो ड्राइवर को अपने लेन में रहने में मदद करते हैं।
रोड को इस पार से उस पार काटने वाली एक सीधी सफेद लाइन स्टॉप लाइन होती है, जो सिग्नल पर गाड़ियों को रोकने के लिए बनी होती है।
रोड के बीच में स्थित खंडित सफेद लाइनें सड़क को दो भागों में बांटती हैं। इसका अर्थ है आगे रास्ता खाली दिखने पर ही ओवरटेक करें।
गाड़ियों की स्पीड कम करने के लिए सीधी-सीधी कई रेखाएं होती हैं। ये आमतौर पर स्कूल, कॉलेज या अस्पताल के पास बनी होती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स