May 20, 2024
जब भी कोई किसी प्रतियोगिता या परीक्षा में शामिल होने जाता है तो हम उसे बेस्ट ऑफ लक जरूर बोलते हैं।
Credit: Canva
अगर आपको नहीं पता तो आज हम आपको बेस्ट ऑफ लक का हिन्दी में सही मतलब बताएंगे।
जब कोई व्यक्ति बिना पूरी तैयारी के किसी अभियान पर जाता है, तब हम उसे बेस्ट ऑफ लक बोलते हैं।
इसका मतलब होता है कि मेरी शुभकामनाएं हैं कि तुम्हारे भाग्य में जो भी सर्वोत्तम है वह तुम्हें प्राप्त हो।
बेस्ट ऑफ लक शुभकामनाएं देनें का एक तरीका है, जिसका मतलब है कि भाग्य तुम्हारे साथ हो।
कई लोगों को ये भी नही पता होता कि बेस्ट ऑफ लक का जवाब (Best of Luck Reply) क्या देना चाहिए?
बता दें कि बेस्ट ऑफ लक के जवाब (Best of Luck Reply) में हमेशा थैंक यू बोलना चाहिए।
कई बार लोग बेस्ट ऑफ लक की जगह ऑल दे बेस्ट और गुल लक भी बोलते हैं। इनके जवाब में भी हमेशा थैंक यू ही बोलना चाहिए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स