Jun 18, 2024

IAS और IFS में किसकी सैलरी ज्यादा, जानें मिलती है कौन सी सुविधाएं

Ravi Mallick

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC में टॉप रैंक वाले कैंडिडेट IAS और IFS ऑफिसर बनते हैं।

Credit: Instagram

UPSC Prelims Cut Off

पावरफुल सरकारी नौकरी

यह देश की सबसे प्रतिष्ठित और पावरफुल सरकारी नौकरी है। यूपीएससी टॉप रैंकर इन पदों के लिए चुने जाते हैं।

Credit: Instagram

IAS का चयन

यूपीएससी मेन्स के बाद सबसे ज्यादा युवा IAS बनना पसंद करते हैं, लेकिन IAS का चयन भी अच्छी रैंक पर होता है।

Credit: Instagram

IFS का चयन

यूपीएससी डीएएफ फॉर्म में IFS चुनने वालों की रैंक अच्छी आने पर IFS कैडर मिलता है।

Credit: Instagram

सैलरी डिटेल्स

ऐसे में मन में सवाल उठता है कि इतनी पावरफुल नौकरी करने वालों को सैलरी कितनी मिलती है।

Credit: Instagram

किसकी सैलरी ज्यादा?

फॉरेन सर्विस में सेलेक्ट होने वालों की बेसिक सैलरी IAS के बराबर ही होती है। फर्क ये है कि IFS को विदेश में रहने के लिए सुविधांए अच्छी मिलती है।

Credit: Instagram

कितनी होती है सैलरी?

सिविल सर्विसेज के लिए चयनित होने उम्‍मीदवारों की सैलरी एक से चार साल तक 56100 रुपये महीने रहती है।

Credit: Instagram

कई अन्य सुविधाएं

सैलेरी के अलावा कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें आवास, मेडिकल, यातायात, बिजली और वाहन की सुविधाएं दी जाती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लौट रहा है देश का गौरव, फिर जीवित होगी विश्व प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी

ऐसी और स्टोरीज देखें