Nov 29, 2023
T Shirt की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि लोग पार्टी फंक्शन में भी T Shirt पहनना ही पसंद करते हैं।
Credit: canva
इसके अलावा T Shirt को यूनिसेक्स भी समझा जाता है, जिसका मतलब है कि इसे लड़के लड़कियां दोनों पहन सकते हैं।
Credit: canva
लेकिन रोज पहनने वाली इस T Shirt का नाम कभी हिंदी में जानने की कोशिश की है? बता दें, आज से पहले शायद ही आपने यह नाम सुना हो।
Credit: canva
T Shirt को हिंदी में 'बिना आस्तीन वाली कमीज' कहते हैं।
Credit: canva
कमीज का अर्थ शर्ट से है, जिसे आप दफ्तर आदि जगह पहनते हैं, इसमें कॉलर भी होती है और आस्तीन भी।
Credit: canva
लेकिन T Shirt बिना आस्तीन की होती है, इसलिए इसे 'बिना आस्तीन वाली कमीज' कहते हैं।
Credit: canva
टी-शर्ट 19वीं सदी में इस्तेमाल किए जाने वाले अंडरगारमेंट्स से रूप में विकसित हुई थी।
Credit: canva
20वीं सदी के मध्य में टीशर्ट को अंडरगारमेंट्स की जगह कैजुअल कपड़ों के तौर पर उपयोग किया जाने लगा, जिसके बाद इसने कपड़ों में क्रांति ला दी।
Credit: canva
आज टी-शर्ट सभी सामाजिक वर्गों और उम्र के लोगों द्वारा पहनी जाने वाली एक आवश्यक बुनियादी अलमारी वस्तु बन गई है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स