May 28, 2024

​​NDA में जाने के लिए कितनी होनी चाहिए लड़कियों की हाइट, जानें क्या है सही उम्र​

Ankita Pandey

​लाखों युवाओं का सपना​

​देश के लाखों युवा यूपीएससी एनडीए एग्जाम क्रैक करके भारतीय सशस्त्र बल में शामिल होना चाहते हैं।​

Credit: Canva

​यूपीएससी एनडीए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है।​

Credit: Canva

UPSC Vacancy 2024

​यूपीएससी एनडीए एग्जाम​

​भारतीय सशस्त्र बल में जाने के लिए यूपीएससी एनडीए की लिखित परीक्षा और फिर एसएससी इंटरव्यू पास करना होता है।​

Credit: Canva

​​कहां होती है ट्रेनिंग​

​यूपीएससी एनडीए एग्जाम में चयनित अभ्यर्थियों को पूणे के खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी (NDA) में तीन ट्रेनिंग दी जाती है।​

Credit: Canva

​​तीनों बलों की ट्रेनिंग​

​राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी (NDA) में सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों बलों के कैडेट्स को एक साथ ट्रेनिंग दी जाती है।​

Credit: Canva

​​कितनी होनी चाहिए हाइट​

​लेकिन क्या आपको ये पता है कि एनडीए में शामिल होने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?​

Credit: Canva

​​​महिला अभ्यर्थियों की लंबाई​

बता दें कि एनडीए में जाने के लिए महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।​

Credit: Canva

​​फ्लाइंग ब्रांच के लिए हाइट​

​हालांकि, फ्लाइंग ब्रांच के लिए महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 163 सेमी तय की गई है।​

Credit: Canva

​​​कितनी होनी चाहिए आयु​

​वहीं, आयु सीमा की बात करें तो एनडीए एग्जाम में शामिल होने के लिए आयु 16.5 साल से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए।​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सामने नजर आ रहा आंसर, लेकिन दिमाग वाले नहीं बता पा रहे कौन है Safe

ऐसी और स्टोरीज देखें