क्या ट्रेन में भी होता है गियर और क्लच, लोकोपायलट कैसे तेज करता है स्पीड

Aditya Singh

Nov 25, 2023

​भारतीय रेल

भारतीय रेल का इतिहास करीब 160 साल पुराना है।

Credit: Istock

एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

भारतीय रेल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी व एशिया की सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

Credit: Istock

देश की धड़कन

भारत में रेल को देश की धड़कन भी कहा जाता है। यह लाखों को लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है।

Credit: Istock

लाखों लोग करते हैं यात्रा

यहां रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं।

Credit: Istock

ट्रेन को लेकर तरह तरह के सवाल

ऐसे में ट्रेन को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल रहते हैं।

Credit: Istock

क्या ट्रेन में होता है गियर और क्लच

क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन में कार की तरह क्लच या गियर होता है? लोकोपायलट कैसे ट्रने की स्पीड तेज और धीरे करता है?

Credit: Istock

यहां देखें

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि ट्रेन में गियर होता है या नहीं तो यहां देख सकते हैं।

Credit: Istock

ये रहा जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन के इंजन में गियर या क्लच का सिस्टम नहीं होता है।

Credit: Istock

कैसे सेट होती है ट्रेन की स्पीड

जानकारों की मानें तो ट्रेन की स्पीड स्टेशन मास्टर सेट करता है। इसी के अनुसार ट्रेन तेज और धीरे होती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डायनासोर का बाप है ये सांप, एक फुफकार में निगल जाता था शेर और बाघ

ऐसी और स्टोरीज देखें