Sep 5, 2024
Credit: Istock
अगर आप भी अपने शिक्षक का दिल जीतना चाहते हैं तो एक अनोखे अंदाज से विश कर कर सकते हैं।
टीचर का एक शानदार फुल फॉर्म बताकर अपने टीचर का दिल खुश कर सकते हैं।
Teacher के पहले लेटर T का अर्थ टैलेंटेट यानी गुणो से भरपूर होता है।
Teacher शब्द का दूसरा लेटर E है जिसे Excellent यानी बेहद अच्छा होता है।
तीसरा अक्षर A होता है। टीचर के गुणों में A का मतलब Adorable से है जिसका अर्थ बहुत ही आकर्षक होता है।
Teacher शब्द का चौथा लेटर C शिक्षक के गुण Charming यानी मनभावन को दर्शाता है।
शिक्षक के स्वभाव को परिभाषित करते हुए H लेटर को Humble यानी विनम्र कहा गया है।
छठा अक्षर E है, जिसे Encouraging से जोड़ा गया है। इसका अर्थ हिम्मत बंधवानेवाला या प्रेरणा देने वाला होता है।
आखिरी लेटर R को Responsible से दर्शाया गया है, जिसका अर्थ जिम्मेदार या कर्तव्यवान से होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स