क्या होता है MRP का फुलफॉर्म, पहले नहीं होता था कोई फिक्स्ड दाम

Aditya Singh

Mar 24, 2024

एमआरपी

जब आप किसी दुकान से कोई सामान खरीदते हैं तो उसपर एमआरपी लिखा होता है।

Credit: istock

क्या होता है एमआरपी का फुलफॉर्म

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एमआरपी का क्या फुलफॉर्म होता है।

Credit: istock

जान लीजिए फुलफॉर्म

बता दें एमआरपी का फुलफॉर्म Maximum Retail Price होता है।

Credit: istock

कौन तय करता है एमआरपी

एमआरपी सामान बनाने वाली कंपनी तय करती है।

Credit: istock

लागत व टैक्स

एमआरपी में सामान बनाने की लागत के अलावा दुकानदारों तक सामान पहुंचाने की कीमत व सभी तरह के टैक्स जुड़े होते हैं।

Credit: istock

इससे ज्यादा कीमत पर नहीं बेच सकते

यही कारण है कि कोई दुकानदार एमआरपी से ज्यादा कीमत पर अपना सामान नहीं बेच सकता है।

Credit: istock

​ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम

भारत में इसे लेकर वर्ष 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम बनाया गया था।

Credit: istock

कब लागू हुआ एमआरपी का नियम

वहीं साल 2006 में केंद्र सरकार ने सभी प्रोडक्ट पर एमआरपी का नियम लागू किया था।

Credit: istock

बिना एमआरपी के नहीं बेच सकते

इसके अंतर्गत कोई भी दुकानदार पैक्ड सामान बिना एमआरपी के नहीं बेच सकता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुकानदार का बेटा बना बिहार बोर्ड 12वीं साइंस का टॉपर, अब IAS बनने की तैयारी​

ऐसी और स्टोरीज देखें