May 2, 2024
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भारत के गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय पुलिस संगठनों का सामूहिक नाम है। यानी इसके अंदर कई कई विभाग आते हैं जैसे
Credit: canva
सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट के पद।
Credit: canva
CAPF का पूरा नाम Central Armed Police Force है।
Credit: canva
CAPF का कार्य आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा करना है।
Credit: canva
CAPF का नेतृत्व महानिदेशक (डीजी) करता है, जो आमतौर पर एक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी होता है।
Credit: canva
लेकिन महानिदेशक (डीजी) असम राइफल्स का नेतृत्व नहीं करता है, बल्कि असम राइफल्स का नेतृत्व भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल-रैंक वाले अधिकारी द्वारा किया जाता है।
Credit: canva
CAPF भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक डिग्री होना जरूरी है।
Credit: canva
CAPF में सेलेक्शन के लिए तीन चरण होते हैं, लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू/पर्सनैलिटी असेस्मेंट टेस्ट
Credit: canva
CAPF परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है, इसके लिए रजिस्ट्रेशन upsc.gov.in पर से होते हैं।
Credit: canva
CAPF में सहायक कमांडेंट की प्रशिक्षण अवधि के दौरान शुरू में 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये मिल सकता है। उम्मीदवार के पोस्टिंग स्थान के आधार पर हाथ में वेतन लगभग 52,000 रुपये प्रति माह के आसपास आता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स