​हनुमान जी का पहला नाम क्या था? आज इस नाम से है वर्ल्ड फेमस कंपनी

Neelaksh Singh

Nov 20, 2023

​कौन हैं हनुमान जी​

पौराणिक कथाओं व हिंदू धर्म के अनुसार, हनुमान श्री राम के परम भक्त व पवनदेव यानी वायु के देवता के पुत्र हैं।

Credit: canva

​वायुपुत्र

हालांकि इनका जन्म वायुदेव के आशिर्वाद से एक वानर परिवार में हुआ था, जहां इनके माता पिता का नाम केसरी व अंजनी था।

Credit: canva

​​केसरी नंदन​

इसलिए इन्हें केसरी नंदन व अंजनि पुत्र नाम से भी जाना जाता है। रामायण में जगह जगह इनकी वीरता, बुद्धि व बल का जिक्र किया गया है।

Credit: canva

​राम भक्त

ऐसे तो हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है, लेकिन इन्हें खुशी मिलती है यदि इन्हें राम भक्त हनुमान कहा जाए।

Credit: canva

​हनुमान जी के बचपन का नाम

हनुमान जी के बचपन का नाम मारुती है, यह नाम आपने रामायण, दूसरी पौराणिक कथाओं, माता पिता के मुंख से जरूर सुना होगा।

Credit: canva

​मारुती कार निर्माता

आज के समय में इस नाम से बहुत से व्यवसाय भी चल रहे हैं, जिसमें मारुती कार निर्माता भी है।

Credit: canva

​​मारुती सुज़ुकी इंडिया

इस कार कंपनी का नाम मारुती सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड है, पहले इसे Maruti Udyog Limited के नाम से जाना जाता था।

Credit: canva

​सुजुकी जापान की है कंपनी​

लेकिन जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी के साथ साझेदारी करने के बाद इसका नाम मारुती सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड हो गया।

Credit: canva

​वर्ल्ड फेमस कंपनी​

यह एक वर्ल्ड फेमस कंपनी है, जो अपने भारतीय कस्टमर्स के लिए सस्ती व मिडिल रेंज की कारों पर ज्यादा फोकस करती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस संस्कृत शब्द से बना है गुजरात का नाम, नहीं जानते होंगे असली मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें