हर साल देशभर के लाखों एस्पिरेंट्स यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि सेलेक्शन मात्र कुछ उम्मीदवारों का ही होता है।
Credit: Twitter
तैयारी के लिए कोचिंग
यूपीएससी प्रीलिम्स व मेन्स की तैयारी के लिए एस्पिरेंट्स महीने पहले से कोचिंग लेना शुरू कर देते हैं।
Credit: Twitter
दृष्टि आईएएस
वहीं जब बात यूपीएससी के कोचिंग की आती है, तो एस्पिरेंट्स की जुबां पर सबसे पहला नाम दृष्टि आईएएस का होता है।
Credit: Twitter
कब हुई स्थापना
बता दें इस कोचिंग की स्थापना डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने 1 नवंबर 1999 को की थी।
Credit: Twitter
इस कोचिंग ने दिए कई आईएएस
इस कोचिंग संस्थान ने देश को कई आईएएस ऑफिसर दिए हैं। इस बार भी यूपीएससी 2023 में दृष्टि का रिजल्ट काफी अच्छा देखने को मिला है।
Credit: Twitter
कितनी है दृष्टि आईएएस की फीस
इस बीच लोग लगातार सर्च कर रहे हैं कि दृष्टि आईएएस की फीस कितनी है।
Credit: Twitter
यहां देखें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीएस फाउंडेशन कोर्स + टेस्ट सीरीज (Pre+Mains) की फीस 150000 रुपये है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इसके लिए आप एक बार दृष्टि के कोचिंग विजिट कर सकते हैं।
Credit: Twitter
सालभर में तीन से चार स्कीम
हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान विकास दिव्यकीर्ति सर ने बताया था कि दृष्टि सालभर में तीन से चार बार स्कीम निकालता है, जिसमें अभ्यर्थी कम पैसे में एडमिशन ले सकते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: किस स्कूल से पढ़े हैं एशिया के सबसे अमीर शक्स मुकेश अंबानी, जानें कौन सी है डिग्री