Feb 12, 2024
लेकिन क्या आप खाना बनवाने या कोई दूसरा काम करवाने की इंग्लिश जानते हैं?
Credit: canva
बेहद आसान से वाक्य को इंग्लिश में क्या कहेंगे, आज भी ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। चलिए समझते हैं
Credit: canva
आपको अगर बोलना है 'मैं खाना बनवा रहा हूं' तो यहां Getting का प्रयोग किया जाएगा जैसे
Credit: canva
I am Getting Cooked, इस वाक्य का मतलब है 'मैं खाना बनवा रहा हूं'।
Credit: canva
इस तरह के वाक्यों में जहां दूसरों से काम करवाने का भाव आता है, वहां verb की फॉर्म ध्यान में रखना जरूरी है।
Credit: canva
हर वो काम जिसे हम दूसरों से करवाते हैं, उसके लिए हम Getting के बाद verb की तीसरी फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: canva
मैं अपना काम करवा रहा हूं यानी I'm getting my work done ।
Credit: canva
यहां do, did, done तीनों में से वर्ब की तीसरी फॉर्म यानी done का इस्तेमाल किया गया है।
Credit: canva
मैं अपना घर पेंट करवा रहा हूं I am Getting my house Painted
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स