I am Cooking तो पता है, लेकिन खाना बनवा रहा हूं कि इंग्लिश क्या होगी

नीलाक्ष सिंह

Feb 12, 2024

लर्न इंग्लिश

लेकिन क्या आप खाना बनवाने या कोई दूसरा काम करवाने की इंग्लिश जानते हैं?

Credit: canva

Jee Mains Session 1 Result

काम करवाने की इंग्लिश

बेहद आसान से वाक्य को इंग्लिश में क्या कहेंगे, आज भी ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। चलिए समझते हैं

Credit: canva

Getting का प्रयोग

आपको अगर बोलना है 'मैं खाना बनवा रहा हूं' तो यहां Getting का प्रयोग किया जाएगा जैसे

Credit: canva

अनुवाद से समझें

I am Getting Cooked, इस वाक्य का मतलब है 'मैं खाना बनवा रहा हूं'।

Credit: canva

verb की फॉर्म का रखें खास ध्यान

इस तरह के वाक्यों में जहां दूसरों से काम करवाने का भाव आता है, वहां verb की फॉर्म ध्यान में रखना जरूरी है।

Credit: canva

Getting का इस्तेमाल

हर वो काम जिसे हम दूसरों से करवाते हैं, उसके लिए हम Getting के बाद verb की तीसरी फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: canva

उदाहरण

मैं अपना काम करवा रहा हूं यानी I'm getting my work done ।

Credit: canva

वर्ब की तीसरी फॉर्म

यहां do, did, done तीनों में से वर्ब की तीसरी फॉर्म यानी done का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: canva

एक और उदाहरण

मैं अपना घर पेंट करवा रहा हूं I am Getting my house Painted

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का पहला स्कूल कौन सा है, जानें कैसे होती थी पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें