Dec 30, 2024
लोग अक्सर प्रधानाचार्य, प्राचार्य, आचार्य, लेक्चर और प्रोफेसर जैसे शब्दों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं।
Credit: Pixabay/istock
आइए जानते हैं प्राचार्य और प्रधानाचार्य के बीच में अंतर क्या होता है और इन पद पर सैलरी कितनी होती?
Credit: Pixabay/istock
प्राचार्य शब्द आचार्य से बना है। आचार्य का अर्थ होता है शिक्षक या गुरू।
Credit: Pixabay/istock
उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को शिक्षा देने वाले प्राचार्य होते हैं।
Credit: Pixabay/istock
प्राचार्य, सीनियर स्नातक शिक्षक होते हैं, जिन्हें प्रोफेसर भी कहा जाता है।
Credit: Pixabay/istock
प्रधानाचार्य शब्द प्रधान और आचार्य को मिलाकर बना है। शिक्षकों का जो प्रमुख या प्रधान होता है उन्हें प्रधानाचार्य कहते हैं।
Credit: Pixabay/istock
प्रधानाचार्य, प्रधान शिक्षक होते हैं, जो विद्यालय के प्रशासनिक काम देखते हैं।
Credit: Pixabay/istock
प्राचार्य यानी प्रोफेसर की सैलरी 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 14 के तहत 1,44,200 रुपये सैलरी होती है।
Credit: Pixabay/istock
प्रधानाचार्य की सैलरी लेवल 12 के तहत होती है। इसमें 56,100 रुपये से 1,21,100 रुपये तक की सैलरी होती है।
Credit: Pixabay/istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स