परसेंटेज और परसेंटाइल में क्या अंतर होता है, समझें निकालने का फॉर्मुला

Aditya Singh

Sep 24, 2023

​परसेंटेज और परसेंटाइल

परसेंटेज और परसेंटाइल तो आप बचपन से सुनते आ रहे होंगे।

Credit: Istock

अंतर को लेकर कंफ्यूज

लेकिन अक्सर छात्र परसेंटेज और परसेंटाइल के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं।

Credit: Istock

क्या है दोनों के बीच अंतर

यहां आप इन दोनों के बीच अंतर और फॉर्मुले को समझ सकते हैं।

Credit: Istock

क्या होता है परसेंटेज का मतलब

बता दें परसेंटेज का सीधा सा मतलब होता है कि कुल स्कोर में से आपको कितने अंक मिले।

Credit: Istock

यहां देखें उदाहरण

उदाहरण के लिए आपको 100 में से 90 अंक मिलते हैं तो यह 90 प्रतिशत होगा।

Credit: Istock

परसेंटेज का फॉर्मुला

परसेंटेज निकालने के लिए प्राप्त अंक को पूर्णांक से डिवाइड कर 100 से गुणा करना होता है।

Credit: Istock

परसेंटाइल का मतलब

जबकि परसेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से अधिक अंक मिले हैं।

Credit: Istock

समझें पर्सेंटाइल निकालने का तरीका

उदाहरण के लिए यदि आपकी परसेंटाइल 60 फीसदी है तो इसका मतलब है कि आपको 60 फीसदी उम्मीदवारों से अधिक अंक मिले हैं।

Credit: Istock

परसेंटाइल निकालने की जरूरत

अक्सर छात्रों को CAT व NTA के एग्जाम में पर्सेंटाइल निकालने की जरूरत पड़ती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता जानवर जिसके दूध में अल्कोहल होता है, पीते ही हो जाता है नशा

ऐसी और स्टोरीज देखें