Feb 15, 2024

लेक्चरर और प्रोफेसर में क्या होता है अंतर, आज जान लीजिए

नीलाक्ष सिंह

लेक्चरर और प्रोफेसर में अंतर

लेकिन क्या आप लेक्चरर और प्रोफेसर में अंतर जानते हैं, या फिर कुछ भी उच्चारण कर देते हैं।

Credit: canva

Board Exam Easy Tips

प्रोफेसर और लेक्चरर में अंतर

बता दें, सही जगह सही शब्द तभी बोल सकेंगे जब आप उसका मतलब जानते होंगे। चलिए आज समझते हैं।

Credit: canva

लेक्चरर की हिंदी

लेक्चरर को हिंदी में व्याख्याता कहते हैं।

Credit: canva

प्रोफेसर की हिंदी

प्रोफेसर को ज्यादातर प्रोफेसर ही कहा जाता है, हालांकि इसकी हिंदी प्राध्यापक है। चलिए दोनों के अंतर को समझते हैं।

Credit: canva

लेक्चरर का मतलब

एक लेक्चरर केवल विशेष समय के लिए या विशेष विषय को पढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय में आता है।

Credit: canva

लेक्चरर की नौकरी

लेक्चरर को आप पार्ट टाइम (अंशकालिक) टीचर भी समझ सकते हैं, जो कि कॉन्ट्रेक्ट पर होते हैं।

Credit: canva

कैसे बनते हैं लेक्चरर

लेक्चरर बनने के लिए किसी खास विषय में एमए, एमफिल, एमएससी, एमकॉम या मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। इसमें पीएचडी अनिवार्य नहीं है।

Credit: canva

प्रोफेसर की नौकरी

प्रोफेसर की नौकरी पूर्णकालिक यानी फुल टाइम होती है, यह लेक्चरर की तरह पार्ट टाइम नहीं होते हैं।

Credit: canva

कैसे बनते हैं प्रोफेसर

प्रोफेसर की नौकरी के लिए यूजीसी नेट सर्टिफिकेट के साथ पीएचडी योग्यता की आवश्यकता होती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: भूल जाते हैं पढ़ा हुआ, तो करें यह 3 काम, जिंदगी भर रहेगा याद