Feb 19, 2024
इंजीनियरिंग सेक्टर में करियर बनाने के लिए लाखों छात्र हर साल जेईई एग्जाम में बैठने व उसे क्रैक करने का लक्ष्य बनाते हैं।
Credit: canva
पहले जेईई मेंस देना होता है, इसमें उत्तीर्ण होने वाले टॉप के 250000 छात्रों को जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलता है। दोनों ही पेपर 3 घंटे के लिए आयोजित किया जाता है।
Credit: canva
जेईई का हिंदी नाम संयुक्त प्रवेश परीक्षा है, अगर आपने जेईई परीक्षा पास कर ली तो आप NITs, IIITs या CFTIs में इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट ग्रेजुएट कोर्सेस में शामिल हो सकते हैं।
Credit: canva
उम्मीदवार अपनी कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष से लगातार तीन वर्षों तक जेईई मेन में बैठ सकते हैं। जबकि एडवांस के लिए दो अटेम्प्ट मिलते हैं।
Credit: canva
जेईई मेन्स 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है जबकि एडवांस केवल हिंदी या इंग्लिश में।
Credit: canva
जेईई मेन्स में बैठने के लिए 12वीं पास होना चाहिए, जबकि एडवांस के लिए जेईई मेन्स परीक्षा पास करने वाले टॉप 250000 छात्रों की सूची में आना जरूरी है।
Credit: canva
जेईई मेन में PCM योग्यता परीक्षण और प्लानिंग बेस्ड ऑब्जेक्टिव प्रकार शामिल हैं। जबकि एडवांस्ड में विशिष्ट विषयों पर ध्यान देने के साथ PCM को शामिल किया गया है।
Credit: canva
जेईई मेंस का आयोजन एनटीए द्वारा होता है, जबकि जेईई एडवांस्ड का आयोजन विभिन्न आईआईटी द्वारा किया जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स