इसी वजह से हर साल देश के लाखों युवा IAS और पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं।
Credit: Instagram
UPSC कराती है परीक्षा
IAS के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है।
Credit: Instagram
स्टेट PSC द्वारा परीक्षा आयोजित
वहीं, PCS के लिए संबंधित राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
Credit: Instagram
ऐसे होता है चयन
IAS और पीसीएस के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है।
Credit: Instagram
एसडीएम से करियर की शुरुआत
एक IAS अधिकारी अपना करियर एसडीएम से शुरू कर मुख्य सचिव के पद तक जा सकता है। वहीं, पीसीएस पदोन्नति होकर आईएएस कैडर पा सकता है।
Credit: Instagram
केंद्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण
IAS की भर्ती और सर्विस से रिलेटेड मामलों का निर्णय केंद्र द्वारा स्थापित प्रशासनिक न्यायाधिकरण से होता है।
Credit: Instagram
राज्य प्रशानसनिक न्यायाधिकरण
PCS की भर्ती और सर्विस रिलेटेड मामलों का निर्णय राज्य प्रशानसनिक न्यायाधिकरण द्वारा होता है।
Credit: Instagram
कहां होती है पोस्टिंग
IAS अधिकारियों को पूरे देश में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। वहीं, PCS अधिकारियों की पोस्टिंग संबंधित राज्य में ही होती है।
Credit: Instagram
किसके मिलता है ज्यादा वेतन
IAS अधिकारियों का वेतन देशभर में एक समान होता है। जबकि, PCS का वेतन सभी राज्यों में अलग-अलग होता है। बता दें कि PCS का बेसिक वेतन IAS की तुलना में कम होता है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है Republic Day, आज जान लें इतिहास