Oct 22, 2023
जब भी आप किसी नई कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो कुछ कंपनियां रिज्यूमे तो कुछ सीवी मांगती हैं।
Credit: Canva
ऐसे बहुत से लोग हैं जो सीवी और रिज्यूमे को एक ही समझते हैं, उनके बीच का अंतर नहीं जानते हैं।
ऐसे में यहां हम आज आपको सीवी और रिज्यूमे के बीच का अंतर समझाने जा रहे हैं।
सीवी एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ करिकुलम विटेजा (Curriculum Vitae) है।
सीवी डिटेल्ड होता है जबकि रिज्यूमें कम शब्दों में या जरूरत के हिसाब से तैयार किया जाता है।
सीवी एकेडमिक करियर और प्रोफेशनल हिस्ट्री का ओवरव्यू प्रदान करता है।
वहीं, रिज्यूमे आपके वर्क एक्सपीरियंस, स्किल और नौकरी से संबंधित योग्यता का सारांश है।
सीवी में पेज की लिमिट नहीं होती। वहीं, रिज्यूमे की लंबाई एक पेज से दो पेज के बीच हो सकती है।
रिज्यूमे किसी खास पद की जरूरतों और मांगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा सकता है।
सीवी की बात करें तो इसमें नौकरी या उद्देश्य के अनुसार फेरबदल नहीं किया जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स