UGC नेट और CSIR नेट परीक्षा में क्या है अंतर

नीलाक्ष सिंह

Mar 8, 2024

कौन करता है आयोजन

यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षा आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। दोनों परीक्षाओं के बीच प्रमुख अंतर जानने के लिए आगे पढ़ें।

Credit: canva

भारत की पहली महिला शेफ

क्यों होता है आयोजन

यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षाएं कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप पदों के लिए उम्मीदवारों को योग्यता साबित​ करती है।

Credit: canva

विषय

हालाकि, यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षा में शामिल विषय क्षेत्र अलग-अलग होते हैं।

Credit: canva

दोनों परीक्षाओं में विषयों का अंतर

UGC NET 83 विषयों के लिए आयोजित होती है, ज​बकि CSIR NET केवल 5 विषयों के लिए आयोजित होती है।

Credit: canva

सीएसआईआर नेट साइंस विषयों पर होता है फोकस

यूजीसी नेट मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन और शिक्षा सहित कई विषयों को कवर करता है, जबकि सीएसआईआर नेट साइंस विषयों पर केंद्रित है।

Credit: canva

UGC NET के लिए योग्यता

मानविकी, सामाजिक विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, कंप्यूटर साइंस व एप्लीकेशनल आदि में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर

Credit: canva

CSIR NET के लिए योग्यता

55 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक/ बीई/ बीफार्मा/ एमबीबीएस/ बीएस (4 वर्ष)/ एकीकृत बीएस-एमएस/ एमएससी डिग्री

Credit: canva

जेआरएफ के लिए उम्र

UGC NET जेआरएफ के लिए अधिकतम 30 जबकि जबकि CSIR NET जेआरएफ के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

Credit: canva

लेक्चररशिप के लिए उम्र

CSIR NET या UGC NET लेक्चररशिप के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: योगी सरकार दे रही JE बनने का मौका, 2,847 पदों पर भर्ती

ऐसी और स्टोरीज देखें