Mar 8, 2024
यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षा आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। दोनों परीक्षाओं के बीच प्रमुख अंतर जानने के लिए आगे पढ़ें।
Credit: canva
यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षाएं कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप पदों के लिए उम्मीदवारों को योग्यता साबित करती है।
Credit: canva
हालाकि, यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षा में शामिल विषय क्षेत्र अलग-अलग होते हैं।
Credit: canva
UGC NET 83 विषयों के लिए आयोजित होती है, जबकि CSIR NET केवल 5 विषयों के लिए आयोजित होती है।
Credit: canva
यूजीसी नेट मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन और शिक्षा सहित कई विषयों को कवर करता है, जबकि सीएसआईआर नेट साइंस विषयों पर केंद्रित है।
Credit: canva
मानविकी, सामाजिक विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, कंप्यूटर साइंस व एप्लीकेशनल आदि में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर
Credit: canva
55 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक/ बीई/ बीफार्मा/ एमबीबीएस/ बीएस (4 वर्ष)/ एकीकृत बीएस-एमएस/ एमएससी डिग्री
Credit: canva
UGC NET जेआरएफ के लिए अधिकतम 30 जबकि जबकि CSIR NET जेआरएफ के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
Credit: canva
CSIR NET या UGC NET लेक्चररशिप के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स