Complete and Finish में क्या अंतर है, हैरान कर देगा जवाब

Neelaksh Singh

Sep 3, 2024

Complete और Finish का इस्तेमाल

भले यह दोनों शब्द एक जैसा साउंड करते हैं लेकिन दोनों का इस्तेमाल बहुत भिन्न है। यहां बहुत आसान भाषा में बताया गया है Complete और Finish का इस्तेमाल

Credit: canva

शिक्षक दिवस पर निबंध

Complete और Finish का प्रयोग

सभी को इस बारे में जरूर पता होना चाहिए कि किस शब्द का इस्तेमाल कहां करना चाहिए, ताकि दूसरे भी सुनकर सही कॉपी कर पाएं।

Credit: canva

शिक्षक दिवस पर भाषण

'Finish' और 'Complete' में समानताएं

हां इतना सही है कि 'Finish' और 'Complete' दोनों ही यह दर्शाते हैं के किसी कार्य या गतिविधि का पूरा कर लिया गया है।

Credit: canva

Finish का इस्तेमाल

हालांकि, 'Finish' यह बताता है कि आपने किसी कार्य को पूरा कर लिया है। जबकि 'Complete' यह बताता है कि संपूर्ण कार्य में कुछ भी बाकी नहीं रह गया है। उदाहरण से समझें

Credit: canva

उदाहरण

मान लीजिए बड़े कार्य को छोटे-छोटे चार चरणों में पूरा करना है, हर एक चरण पूरा होने का मतलब है कि आपने उस चरण को फिनिश कर लिया।

Credit: canva

Complete का इस्तेमाल

लेकिन कम्प्लीट तब बोलेंगे जब चारों चरण पूरा हो जाएगा, अब यहां यह दर्शाता है कि कुछ भी करने को नहीं बचा है।

Credit: canva

य​ह भी पढ़ें

'Finish' और 'Complete' का इस्तेमाल वाक्य के अनुसार भी किया जाता है जैसे आप जो भी खाते हैं उसे फिनिश करते हैं, नाकि कम्प्लीट।

Credit: canva

एक्टिविटी या टास्क के अनुसार होता है इन शब्दों का प्रयोग

यानी छोटे एक्टिविटी के लिए आप 'Finish' का प्रयोग कर सकते हैं जैसे खाना, पैदल चलना, जॉगिंग करना इत्यादि। जबकि 'Complete' बड़े एक्टिविटी के लिए प्रयोग किया जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ASI पिता ठोकेंगे सैल्यूट, बेटी बनी IAS, मां के निधन के बाद टूट गई थीं रूपल

ऐसी और स्टोरीज देखें