कैफे और ​रेस्‍टोरेंट में क्‍या अंतर है, सबको नहीं पता होगा सही जवाब

Kuldeep Raghav

Dec 28, 2024

कैफे और रेस्टोरेंट

आप अक्सर कैफे और रेस्टोरेंट जाते हैं और व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं।

Credit: Pixabay

क्या है अंतर

लेकिन कभी ख्याल आया है कि कैफे और रेस्टोरेंट में क्या अंतर है।

Credit: Pixabay

कम लोग जानते हैं जवाब

कैफे और रेस्टोरेंट में रोज जाने वाले बहुत से लोग इस अंतर को नहीं जानते हैं।

Credit: Pixabay

आज जान लें जवाब

अगर आप भी इस अंतर से अनभिज्ञ हैं तो हम आज आपको बताते हैं।

Credit: Pixabay

क्या है कैफे

कैफे वो जगह है जहां कॉफी, चाय, नाश्‍ता और हल्के फुल्के व्यंजन परोसे जाते हैं।

Credit: Pixabay

रेस्टोरेंट को समझें

जबकि रेस्टोरेंट वह जगह होती है जहां पूर्ण रूप से भोजन की व्यवस्था होती है।

Credit: Pixabay

ऐसे समझें अंतर

रेस्तरां औपचारिक माहौल में भरपूर भोजन परोसते हैं, जबकि कैफे आरामदायक माहौल में हल्का भोजन परोसते हैं।

Credit: Pixabay

मेन्यू का अंतर

रेस्तरां में आम तौर पर बड़ा मेनू होता है, जबकि कैफे का मेन्यू सीमित होता है।

Credit: Pixabay

मकसद अलग

कैफे में लोग औपचारिक मीटिंग आदि के लिए जाते हैं, जबकि रेस्टोरेंट में लोग खाना खाने के मकसद से ही जाते हैं।

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP का इकलौता जिला जिसमें 3 बार H और तीन बार A आता है, जीनियस हैं तो बताएं

ऐसी और स्टोरीज देखें