Aug 19, 2024
Credit: Canva
ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि आखिर सुपर ब्लूमन क्या होता है?
सूपरमून की घटना तब होती है जब नया चांद या पूर्णिमा का चांद अपनी कक्षा के दौरान पृथ्वी के करीब होता है।
वहीं, जब एक कैलेंडर महीने में 2 पूर्णिमा होते हैं तो दूसरी पूर्णिमा का चांद ब्लू मून कहलाता है।
इस घटना को भले ही ब्लू मून कहा जाता हो लेकिन हकीकत में यह नीले रंग का नहीं दिखाई देता है।
सुपर ब्लू मून के दौरान ब्लू मून और सुपर मून मिलकर बड़े व चमकीले चंद्रमा के साथ आकाश को रोशन कर देते हैं।
वहीं, ब्लैक मून एक दुर्लभ खगोलीय घटना है और यह ब्लू मून के एकदम विपरीत होता है।
जब एक कैलेंडर महीने में 2 अमावस्या होती है तो दूसरी अमावस्या का चांद ब्लैक मून कहलाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स