May 7, 2024
यूपी, एमपी और बिहार समेत देश के कई राज्यों में 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
Credit: Canva
जहां साइंस स्ट्रीम के ज्यादातर स्टूडेंट्स B.Tech करते हैं। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए आगे BBA या B.Com का ऑप्शन होता है।
हालांकि, कई स्टूडेंट्स BBA और B.Com का अंतर नहीं जानते हैं। ऐसे में कोर्स का चुनाव करने में भी उन्हें काफी कंफ्यूजन होती है।
BBA और B.Com दोनों ही तीन साल के अंडरग्रेजुएट कोर्स हैं। हालांकि, B.Com की तुलना में BBA की फीस ज्यादा होती है।
BBA यानी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बिजनेस और मैनेजमेंट पर ज्यादा फोकस दिया जाता है।
BBA में इसके अलावा फाइनेंस, मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स के बारे में भी पढ़ाया जाता है।
वहीं, B.Com यानी बैचलर्स ऑफ कॉमर्स में अकाउंट्स, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स की जानकारी पर अधिक जोर दिया दाता है।
अगर आप मार्केटिंग, HR आदि में जाना चाहते हैं, तो BBA चुनें। वहीं, अगर आप फाइनेंस या अकाउंट्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो B.COM चुनें।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स