IQ Test ऐसी कौन सी चीज है जो जमीन पर होते हुए भी कभी गंदी नहीं होती

नीलाक्ष सिंह

Jan 2, 2024

तेज आईक्यू वाला दे सकेगा जवाब

कितना तेज है आपका IQ यह कुछ देर में पता चल जाएगा, इस सवाल के जवाब के लिए आपके पास 10 सेकंड का समय है।

Credit: canva

10 सेकंड में दें जवाब

इससे ज्यादा समय लेकर कोई भी आंसर तक पहुंच सकता है, लेकिन 10 सेकंड में कोई तेज IQ वाला ही जवाब दे सकता है।

Credit: canva

banaआसान है जवाब

बता दें, इसका जवाब कोई यूनीक या कठिन नहीं है, बल्कि आसान और कॉमन है।

Credit: canva

आंसर आपसे है जुड़ा

आपको बस अपने से जुड़ी या आसपास की चीजों को अच्छे से सोचने की जरूरत है, क्योंकि आंसर आपके आसपास ही है।

Credit: canva

इंट्रेस्टिंग सवाल

अक्सर ऐसे सवाल लोग एक दूसरे से पूछते हैं, ताकि पता चले वह कितना बुद्धिमान है।

Credit: canva

दूसरों का चेक करें आईक्यू

अब आप भी ऐसे सवालों का जवाब जान सकेंगे और किसी को आंसर या उससे यह सवाल कर सकेंगे।

Credit: canva

हिंट

सोचिए अक्सर जमीन पर दिखाई देती है, और हर इंसान के पास होती है, आखिर क्या है वो चीज

Credit: canva

अगले पेज पर है आंसर

अगर आप अभी तक जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं, तो यहां अगले पेज पर आंसर देखिए।

Credit: canva

आंसर

परछाई

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का अनोखा देश जिसकी नहीं है कोई Army, जानें कौन करता है सुरक्षा

ऐसी और स्टोरीज देखें