Sep 29, 2024

Russia में टीचर्स पर बरसता है पैसा, फ्रेशर को मिलते हैं इतने रुपये

Aditya Singh

यहां का एजुकेशन सिस्टम

रूस का एजुकेशन सिस्टम दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था में से एक है।

Credit: Istock

चार भागों में विभाजित

रसिया में एजुकेशन सिस्टम के चार स्तर प्राइमरी (Primary), सेकेंडरी (Secondary), हायर (Higher) एंड पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) हैं।

Credit: Istock

रसिया में कितनी होती है टीचर की सैलरी

ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि रसिया में टीचर की सैलरी कितनी होती है।

Credit: Istock

बरसता है पैसा

यहां पर स्कूल के टीचर्स पर पैसा बरसता है। यहां टीचर्स को सबसे ज्यादा पैसा दिया जाता है।

Credit: Istock

मिलते हैं इतने रुपये

ग्लासडोर की एक रिपोर्ट की मानें तो रसिया में टीचर की औसत सैलरी RUB 91,891 रुपये होती है।

Credit: Istock

अलग अलग सैलरी

हालांकि यहां भी क्लास वाइज टीचर को अलग अलग सैलरी दी जाती है।

Credit: Istock

कैसे बनें रसिया में टीचर

बता दें रसिया में टीचर बनने के लिए यहां की भाषा बोलना, लिखना, पढ़ना आना चाहिए। साथ ही टीचर का सर्टिफिकेशन कोर्स किया होना चाहिए।

Credit: Istock

टीचर सर्टिफिकेशन कोर्स

वहीं पब्लिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के पास टीचर सर्टिफेकेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Credit: Istock

कितने साल का होता है ग्रेजुएशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां ग्रेजुएशन चार साल का होता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता राज्य जो चारों ओर से पानी से घिरा है, आप भी नहीं जानते

ऐसी और स्टोरीज देखें