Sep 29, 2024
रूस का एजुकेशन सिस्टम दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था में से एक है।
Credit: Istock
रसिया में एजुकेशन सिस्टम के चार स्तर प्राइमरी (Primary), सेकेंडरी (Secondary), हायर (Higher) एंड पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) हैं।
ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि रसिया में टीचर की सैलरी कितनी होती है।
यहां पर स्कूल के टीचर्स पर पैसा बरसता है। यहां टीचर्स को सबसे ज्यादा पैसा दिया जाता है।
ग्लासडोर की एक रिपोर्ट की मानें तो रसिया में टीचर की औसत सैलरी RUB 91,891 रुपये होती है।
हालांकि यहां भी क्लास वाइज टीचर को अलग अलग सैलरी दी जाती है।
बता दें रसिया में टीचर बनने के लिए यहां की भाषा बोलना, लिखना, पढ़ना आना चाहिए। साथ ही टीचर का सर्टिफिकेशन कोर्स किया होना चाहिए।
वहीं पब्लिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के पास टीचर सर्टिफेकेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां ग्रेजुएशन चार साल का होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स