Apr 12, 2024
भारत के एजुकेशन सिस्टम से तो आप सब वाकिफ होंगे।
Credit: Istock
यहां नर्सरी से केजी की पढ़ाई के बाद कक्षा 1 में दाखिला होता है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमेरिका में नर्सरी क्लास को क्या कहते हैं।
Credit: Istock
यदि आप भी नहीं जानते हैं कि यूएस में नर्सरी को क्या कहा जाता है तो यहां जान सकते हैं।
Credit: Istock
बता दें अमेरिका में नर्सरी को किंडरगार्टन कहा जाता है। इसके अलावा डेकेयर भी कहते हैं।
Credit: Istock
भारत में जिस तरह बच्चे का एडमिशन नर्सरी में होता है, वैसे ही अमेरिका में बच्चे किंडर गार्टन में दाखिला लेते हैं। यहां कक्षा 12वीं की तरह ग्रेड 12 तक पढ़ाई करवाई जाती है।
Credit: Istock
अमेरिका में अलग अलग प्लान के आधार पर पढ़ाई करवाई जाती है।
Credit: Istock
इसमें 6-3-3 प्लान, 8-4 प्लान और 6-6 प्लान शामिल है।
Credit: Istock
यहां 6-3-3 प्लान का मतलब 6 साल प्राइमरी स्कूल, 7 से 9 जूनियर हाई और 10 से 12 हाई स्कूल होता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स